1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shikhar Dhawan DLF Flat: शिखर धवन ने 69 करोड़ में खरीदा सुपर लग्जरी फ्लैट, PM आवास जितनी है यहां सुरक्षा, जानिए और क्या है खास

Shikhar Dhawan DLF Flat: टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन ने गुरुग्राम में 69 करोड़ रुपये का एक शानदार फ्लैट खरीदा है। इस घर में लग्जरी सुविधाएं और बहुत ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। यह फ्लैट ‘DLF द कैमेलियास’ प्रोजेक्ट में है जो देश के सबसे महंगे इलाकों में गिना जाता है। यहां जानिए इस घर की खासियत।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 21, 2025

Shikhar Dhawan DLF Flat

Shikhar Dhawan DLF Flat

Shikhar Dhawan DLF Flat: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनका नया और बेहद महंगा आशियाना है। धवन ने गुरुग्राम के सबसे पॉश और हाई-प्रोफाइल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘DLF द कैमेलियास’ में एक सुपर लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 69 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये डील रियल एस्टेट की दुनिया में बड़ी मानी जा रही है। आइए जानते हैं, इस घर की खासियत और क्या कुछ खास है, जिससे ये घर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

शिखर धवन ने कहां लिया नया घर?

धवन (Shikhar Dhawan) ने यह फ्लैट गुरुग्राम के 'DLF द कैमेलियास' नाम की बिल्डिंग में खरीदा है। यह जगह अमीर और बड़ी हस्तियों की पसंद मानी जाती है। यहां हर अपार्टमेंट बहुत बड़ा और पूरी तरह से लग्जरी है। ये जगह आज देश का सबसे महंगा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट माना जाता है। यहां हर अपार्टमेंट कई हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है और अंदर की सजावट से लेकर लोकेशन तक हर चीज में क्लास नजर आती है।

यह भी पढ़ें:Virat Kohli Fitness Secrets: अनुष्का के साथ गेम खेलना, नींद भरपूर… जानिए विराट की हेल्दी लाइफ सीक्रेट्स

क्या-क्या सुविधाएं हैं इस घर में?

धवन (Shikhar Dhawan) ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, वह लगभग 13,000 वर्ग फुट में फैला है। इस घर में 4-5 बड़े कमरे, शानदार बालकनी, अलग-अलग लिविंग और डाइनिंग एरिया और एक प्राइवेट थिएटर तक है। साथ में जिम, स्विमिंग पूल, क्लब हाउस और स्पा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं यानी घर में ही होटल जैसी सुख- सुविधाएं मिलती हैं।

पीएम जैसी सिक्योरिटी, होटल जैसा आराम

इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात है इसकी सुरक्षा व्यवस्था। यहां सिक्योरिटी का लेवल इतना हाई है कि लोग इसे पीएम आवास जैसी सुरक्षा कहते हैं। हर अपार्टमेंट के लिए प्राइवेट लिफ्ट, फेस रिकग्निशन, बायोमेट्रिक एंट्री, CCTV निगरानी और हाइटेक गार्ड्स की टीम तैनात रहती है। यहां पर बहुत ही कड़ी सुरक्षा होती है। हर आने-जाने वाले पर निगरानी रखी जाती है। यानी अगर आप यहां रहते हैं तो आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा दोनों की पूरी गारंटी है।

बड़ी हस्तियों की पहली पसंद

गुरुग्राम का यह प्रोजेक्ट अब करोड़पतियों की पहली पसंद बन चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कई और बड़ी हस्तियों ने यहां पर फ्लैट खरीदे हैं। जिस तरह से यह एरिया फेल हो रहा है, वह आने वाले समय में देश के सबसे पॉश इलाकों में शामिल हो जाएगा।

क्यों है ये फ्लैट चर्चा में?

शिखर धवन ने इस डील के जरिए सिर्फ एक नया घर नहीं लिया, बल्कि उन्होंने दिखा दिया कि क्रिकेट के अलावा वे फाइनेंशियल प्लानिंग और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट में भी काफी आगे हैं। आज के स्पोर्ट्स स्टार सिर्फ ब्रांड एंडोर्समेंट या इनकम पर ही निर्भर नहीं रहते, बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की ओर भी खुद की पहचान बना रहें है।