22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Travel First Aid Kit: समर वेकेशन पर घूमने का है प्लान? तो जनिए आपके ट्रेवल फर्स्ट ऐड किट में क्या होना जरूरी है

Travel Health Tips: गर्मियों में घूमने का प्लान है तो आपको अपने ट्रेवलिंग सूटकेस में ट्रेवल फर्स्ट ऐड किड सबसे पहले होना चाहिए। इस किट में क्या कुछ होना जरूरी है, चलिए जानें।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

May 10, 2022

summer_vacation_travel_tips_first_aid_kits_.jpg

Summer Vacation Travel Tips First Aid Kits

गर्मियां आते ही पहाड़ों में घूमने और ट्रैकिंग करने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। पहाड़ों पर जाते ही बाहरी खानपान और क्लाइमेट के कारण कई बार सेहत को नुकसान पहुच सकता है। हिल स्टेशन पर अमूमन रात के समय मेडिकल इमरजेंसी में ट्रीटमेंट मिलना भी मुश्किल होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद अपने साथ कुछ मेडिसिन और जरूरी चीजें साथ में रखें। तो चलिए आपको आज बताएं कि आपके ट्रेवलिंग फर्स्ट ऐड किट में क्या कुछ होना चाहिए।

हिल्स पर ही नहीं, कहीं भी जाएं तो आपके साथ अपना खुद का एक ट्रेवलिंग फर्स्ट ऐड किट होना चाहिए। जिसमें आप वो दवाएं तो रखें हीं, जिन्हें आपको रोज खाना है, वह दवाएं भी रखें जो इमरजेंसी में आपके काम आ सकें।

ट्रेवलिंग किट्स में जानिए क्या कुछ होना ही चाहिए-Know what is a must have in Traveling Kits

1. बैडेज, कॉटन, एंटीसेप्टिक क्रीम और लोशन।

2. पेन किलर, उल्टी- लूज मोशन, बुखार की दवा, ओआरएस या इलेक्ट्रॉल, ग्लोकोज, एलर्जी की दवा, एसिडिटी और गैस की मेडिसिन

3. अपने ट्रेवल फर्स्ट ऐड किट में अलग से दो दवाएं जरूर रखें। ये दवाएं हैं 350 एमजी डिस्प्रि‍न और 5 एमजी की सोर्बिट्रेट। ये दोनों दवाएं आपको हार्ट अटैक की स्थिति से बचाती हैं। अटैक आने पर जीभ के नीचे इसे रखने से जान बच सकती है।

4. इसे अलावा आपको अपने इस किट में मास्किटो रिप्लेसमेंट क्रिम, लोशन जरूर रखना चाहिए।

5. फिटकरी को भी रखना न भूलें। फिटकरी एंटीसेप्टि होती है और ये छाले से लेकर किसी चोट पर लगाने से तुंरत आराम देती है।

6. साथ ही अपने डॉक्टर से बात कर वायरल और बैक्टिरियल इंफेक्शन से बचने के लिए कोई एंटीबॉयटिक्स भी रख सकते हैं। ताकि विपरीत स्थितियों में आपको आसनी से दवा उपलब्ध रहे।

7. अगर आप बीपी या शुगर पेशेंट्स है तो आपको अपने साथ इसे नापने वाली मशीन को भी साथ में रखना चाहिए।

बस थोड़ी सी सावधानी से आप अपने टूर को एंजॉयफुल बनाए रख सकते हैं।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।