2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teddy Day 2025 Wishes: ‘टेडी डे’ पर अपने क्यूट से पार्टनर को भेजें 10 रोमांटिक कोट्स

Teddy Day 2025 Quotes: 'टेडी डे' 2025 पर पार्टनर को टेडी बियर देने के साथ-साथ प्यारी और रोमांटिक कोट्स भेजें, जो उनके दिल को छू जाएं। प्यार और स्नेह से भरे ये कोट्स आपके रिश्ते में और भी मिठास घोलेंगे और आपके सच्चे प्यार का एहसास दिलाएंगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 08, 2025

Teddy Day Wish Happy Teddy Day 2025

Teddy Day Wishes

Teddy Day 2025 Quotes:वेलेंटाइन वीक चल रहा है और चॉकलेट डे के बाद टेडी डे आता है। 10 फरवरी को कपल्स टेडी डे मनाते हैं और एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। टेडी बियर एक सॉफ्ट टॉय होता है, लेकिन टेडी डे पर यह स्नेह और प्यार का प्रतीक भी बन चुका है। तो अगर आप अपने पार्टनर को अपना प्यार जताना चाहते हैं, तो इस बार एक प्यारा सा टेडी बियर जरूर खरीदें। साथ ही इस खास दिन पर इन खूबसूरत शब्दों के जरिए आप अपनी भावनाओं को और भी खास बना सकते हैं। प्यार और स्नेह से भरे ये कोट्स (Teddy Day Images) आपके रिश्ते में और भी मिठास घोलेंगे।

टेडी डे पर भेजें ये फोटो संदेश | Teddy Day Wishes 2025

Happy Teddy Day 2025 in Hindi

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या, मेरी शायरी क्या !!

टेडी-टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।

इसे भी पढ़ें- Valentine Day 2025: सिंगल होने का मजा लें, वैलेंटाइन डे 2025 को ऐसे बनाएं खास

Happy Teddy Day

जो हमारा है टेडी,
उसके लिए प्यारा सा टेडी
Happy Teddy Day 

तेरे प्यार में खो जाने को जी चाहता है,
टेडी की तरह तुझे अपनी बाहों में समाने को जी चाहता है।

Teddy Day Quotes

भेजा हैं प्यार से टेडी मिल जाए तो बता देना
अगर लगे अच्छा तो सीने से लगा लेना।
टेडी डे मुबारक हो
|

इसे भी पढ़ें- कितना जानते हैं आप प्यार के दिन वैलेंटाइन डे बारे में? इन 10 आसान सवालों के जवाब देकर पता कर लीजिये

टेडी की तरह प्यारी है तेरी हंसी,
तेरे बिना तो जिंदगी अधूरी सी है मेरी।

Teddy Day 2025 Quotes

टेडी से भी सॉफ्ट है तेरा प्यार,
जिसे मैं सहेजकर रखूं, हर दिन हर बार।

टेडी की तरह क्यूट और प्यारी तेरी बातें हैं,
मुझे तो तुमसे हर पल प्यार करने की आदत है।

हजारों गम हैं इस दुनिया में,
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर,
मेरा टेडी बियर है तू,
और मैं तेरा प्यार।

जब भी तेरी याद सताती है,
मैं तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेती हूं।

Happy Teddy Bear Day

इसे भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर इन 5 क्यूट टेडी गिफ्ट्स से जताएं प्यार, दिन हो जाएगा खास