12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी ये 5 आदतें बना सकती है आपके बॉयफ्रेंड से दूरियां, जानें कैसे रखें पार्टनर को खुश

किसी रिश्‍ते को बनाने के बाद उसे अच्‍छी तरह निभाना बेहद जरूरी होता है। तभी कोई भी रिश्‍ता मजबूत, अच्‍छा और सच्‍चा बना रहता है।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 25, 2020

distance from your boyfriend

distance from your boyfriend

नई दिल्ली। पति पत्नि का रिश्ता एक विश्वास की डोर से बनता है। और एक दूसरे के प्रति समर्पित रहने की भावना ये सह रिश्ता मजबूत, अच्‍छा और सच्‍चा बना रहता है। रिश्‍तों में जरी सी लापरवाही होने से अक्‍सर रिश्‍तों में कमजोरी आने लगती है। इसलिए आपको उन गलतियों को करने से बचना चाहिए, जो आपके रिश्‍ते को कमजोर बना सकती हैं। आइए आज रहम आपको बताते है उन आदतों के बारे में जो रिश्तो को कमजोर बनाने में मदद करते है।

बार-बार कॉल और मैसेज करके परेशान करना
अक्सर देखा जाता है कि रिश्तों में दरार अक्सर उन कारणों से होती है जब दोनों के बीच में विश्वास की भावना नही होती। और बार-बार कॉल या मैसेल करके उनसे हर चीज के बारे में पूछते रहते है। आपकी इस तरह की नदानी ही आपके बीच लड़ाईयां बढ़ा सकती हैं। हर किसी को अपने पर्सनल स्‍पेस की जरूरत होती है, इसलिए आप रोजाना दिन भर बात करने की आदत न बनाएं। यह चीजें आपको कुछ दिन अच्‍छी लगेंगी, लेकिन कुछ समय बाद यही चीजें आपको परेशान कर सकती हैं।

पास्‍ट के बारे में जानना
रिश्तों की मजबूती बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने पार्टनर से हमेशा वर्तमान के बारे बात करें या फिर भविष्‍य के बारे में बात करें, तो बेहतर होगा। मगर उनके पास्‍ट के बारे में खंगालने की कोशिश कतई ना करें। बीते पन्‍नों को खोलने की कोशिश करने से दूरियां बनती है। इसलिए आप अपने प्रेमी की पुरानी बातों को छोड़कर नई जिंदगी को खुशहाल बनान की कोशिश करें।

बात-बात पर ताना मारना
हरलकिसी के सामने दुख सुख हमेशा साथ रहता है इसलिए कभी भी अपने पार्टनर की बुराई किसी से ना करें। और ना ही बात-बात पर ताना मारने की कोशिश करें। हर दुख- सुख में साथ रहकर पार्टनर का सपोरेट करें। तभी आपके परिवार में खुशहाली आएगी।


बड़ी खबरें

View All

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य