5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2023 : जिसका हमें था इंतजार; क्या हुआ सस्ता, क्या पड़ेगा महंगा

Finance Minister presents Union Budget 2023-24 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। देखते हैं यह बजट किसके लिए है 'वाओ' और कौन कहेगा 'हाय'।

3 min read
Google source verification
union budget 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया

Union Budget 2023-24 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को संसद में वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। इस बजट से सभी को कई उमीदें थी और इसका बेहद इंतज़ार था कारण यह की यह केंद्रीय बजट की निर्मला सीतारमण आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी प्रस्तुति थी। लाइफस्टाइल की बात करें तो एक तरफ जहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते हुए है वहीं सोना, चांदी और डायमंड महंगे हो जायेंगे। देखते हैं यह बजट किसके लिए है 'वाओ' और कौन कहेगा 'हाय'।




ट्रेवल लवर्स की बल्ले बल्ले
ट्रेवलर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रीजनल एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की बात कही है। इसी के चलते 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट, वाटर एरोड्रोमस और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाए जाएंगे।



टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़...
काफी समय से अगर नया टीवी खरीदने की ताक में हें तो आपका इंतजार खत्म हुआ। नए बजट में टीवी हुआ सस्ता।




तू खींच मेरी फोटो

खुश हो जाइए फोटोग्राफी प्रेमी, क्यूंकि अब आप अपना पसंदीदा कैमरा खरीद सकते हैं। ट्रेवल फोटोग्राफर्स के लिए तो यह बोनस हो गया, एक तरफ जहां एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी वहीं कैमरा लेंस सस्ता हो जायेगा।


करें नए मोबाइल फोन की तैयारी
जिनकी बकेट लिस्ट में नया मोबाइल फोन खरीदना है, उनके लिए खुशखबरी है। मोबाइल फोन सस्ते होना, नया फोन खरीदने का एक बहाना हो सकता है।

खरीद सकते हैं नए खिलौने
बच्चों के लिए भी एक नन्ही सौगात लाया है बजट-23। यह बात और है की बच्चे मोबाइल और टीवी से ज्यादा खुश होते हैं पर जो बच्चे खिलौनों से खुश है उनके लिए यह गुड न्यूज़ है।




गुड हेल्थ को कहें हेलो

नए बजट में एक तरफ जहां बाइसिकल सस्ती हो गयी हैं, वहीं सिगरेट हुई महंगी। वैसे तो यही मौका है गुड हेल्थ को हेलो कहने का और एनवायरनमेंट फ्रेंडली होने का पर ये तब होगा जब महंगाई को देखते हुए स्मोकर्स स्मोकिंग बंद करेंगे । इसलिए चैन - स्मोकर्स को यह बात निराश कर देने वाली है। जो लोग स्मोकिंग नहीं छोड़ सकते वो कम से कम साइकिलिंग ही शुरू कर दें, हुआ न गुड हेल्थ को हेलो।




गोल्ड, सिल्वर ने छुआ आसमान

ज्वेलरी के शौकीन लोगों को जोर का झटका और जोर से लगा। पिछले कई समय से सोने- चांदी के भाव आसमान छु रहे हैं, ऐसे में वित्त मंत्री की यह घोषणा किसी झटके से कम नहीं।