18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऎसे जम्पसूट जिनके हैं कूल अंदाज

इन दिनों गर्ल्स के बीच जम्पसूट काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

इन दिनों गर्ल्स के बीच जम्पसूट काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इसके चलते मार्केट में भी इनकी डिफरेंट वैराइटीज देखने को मिल रही हैं। इनमें कलर्स से लेकर डिजाइन में भी चेंजेज हुए हैं।

लॉन्ग, पलाजो, शॉर्ट और पेंट स्टाइल के ये जम्पसूट इस सीजन में काफी हिट हैं। कॉटन के अलावा डेनिम, शिफॉन और जॉर्जट फै ब्रिक में भी इनकी रंगत छाई हुई है।

शॉर्ट जम्पसूट
पिकनिक पर जाना हो या फिर पूल पार्टी का मन हो, जम्पसूट हर कहीं पर फिट बैठता है, तभी तो सीजन में इसे पसंद किया जा रहा है। खासकर शॉर्ट जम्पसूट काफी कम्फर्टेबल रहता है। इनमें डिफरेंट डिजाइन देखी जा रही है। ब्राइट कलर्स की डिमांड काफी ज्यादा है।

टू-टोन शेड्स
जम्पसूट में टू-टोन शेड्स भी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें अपर और बॉटम एरिया के कलर्स डिफरेंट होते हैं। इसके अलावा इन्हें ट्रेडिशनल टच देने के लिए इंडियन पैटर्न भी शामिल किए गए हैं।

इस तरह के जम्पसूट पार्टीज में काफी डिफरेंट लुक देते हैं। इसलिए देश के नामी फैशन डिजाइनर्स भी जम्पसूट को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इनमें नियोन कलर्स भी देखने को
मिल रहे हैं।

पलाजो पैटर्न
ज म्पसूट के बॉटम पैटर्न पर नजर डालें, तो पलाजो का क्रेज काफी देखा जा रहा है। इसलिए कि मार्केट में पलाजो पैटर्न जम्पसूट सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इनके अलावा एंकल टाइट पेंट जम्पसूट की भी डिमांड है।

इनके कलर्स भी काफी कूल है। दूसरी ओर, पैटर्न पर नजर डालें, तो सिम्पल, टू-टोन के अलावा एनिमल प्रिंटेड जम्पसूट का भी क्रेज भी देखा जाता है। ऑनलाइन मार्केट में भी इनकी डिमांड बढ़ी है।

डेनिम अटै्रक्शन
डे निम फै ब्रिक एवरग्रीन रहता है, इसलिए है कि इसकी डिमांड कभी कम नही होती। फिर जम्पसूट में तो डेनिम का खास अट्रैक्शन देखा जा रहा है। इनमें लॉन्ग और शॉर्ट, दोनों ही पैटर्न के जम्पसूट देखने को मिल रहे हैं। साथ ही नेक एरिया पर भी चेंजेज किए जा रहे हैं।

डेनिम जम्पसूट न सिर्फ स्टाइलिश लुक देता है, बल्कि आउटिंग के लिए परफे क्ट माना जाता है। ऎसे में यह गल्र्स की डिमांड में देखा जा रहा है।