Live

Rajasthan Budget Session 2025 Live: राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान सरकार के कामकाज का ब्यौरा रखा। इस दौरान विपक्ष ने दो बार विरोध भी किया। इसके बाद तीन अध्यादेश सदन की मेज पर रखे गए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) व नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-2), बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-3) सदन की मेज पर रखा।
इस दौरान राज्यपाल ने बाड़मेर जिले के तामलोर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बाड़मेर जिले के तामलोर गांव गया था। वहां मैंने देखा एक झोपड़े के पास प्रधानमंत्री आवास बना था। मैंने नल खोला तो देखा पानी आ रहा है। पूछा तो पता चला कि पानी 800 किमी दूर सरदार सरोवर से आ रहा है। यह अच्छी बात हैं अभिनंदन करता हूं।
2025-02-02 11:15:48 am
2025-01-31 02:14:26 pm
2025-01-31 02:13:01 pm
2025-01-31 02:10:47 pm
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) व नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-2), बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-3) सदन की मेज पर रखा।
2025-01-31 01:11:36 pm
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगितकर दी गई। जिसके बाद अब सदन में तीन अध्यादेश रखे जाएंगे।
2025-01-31 12:30:40 pm
2025-01-31 12:28:42 pm
2025-01-31 12:17:22 pm
राज्यपाल ने बाड़मेर जिले के तामलोर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बाड़मेर जिले के तामलोर गांव गया था। वहां मैंने देखा एक झोपड़े के पास प्रधानमंत्री आवास बना था। मैंने नल खोला तो देखा पानी आ रहा है। पूछा तो पता चला कि पानी 800 किमी दूर सरदार सरोवर से आ रहा है। यह अच्छी बात हैं अभिनंदन करता हूं।
2025-01-31 11:57:22 am
राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान कहा कि 'सरकार महिलाओं के सुरक्षा और मान-सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है, सरकार का मानना है कि महिला सशक्त होगी तो राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। सरकार ने गर्भवर्ती प्रसूता के लिए पहले बच्चे पर केंद्र की योजना से मिलने वाले 5000 रुपए में 1500 रुपए की वृद्धि की गई है। साथ ही आंगनबाड़ी में 10 फीसदी मानदेय में वृद्धि की गई है।
2025-01-31 11:33:02 am
राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। दरअसल, आदिवासी क्षेत्रों में पानी देने की मांग पर विधानसभा में हंगामा हुआ। जिस पर राज्यपाल ने कहा कि 'आदिवासियों के हितों का जिम्मा मेरा है, मैं पूरा ध्यान रख रहा हूं।'
2025-01-31 11:23:31 am
राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पहली बार अभिभाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि 'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व तरक्की हो रही है। सभी वर्गों का विकास हो रहा है। राजस्थान सरकार ने पहले ही साल राइजिंग राजस्थान के ज़रिए मजबूत आर्थिक आधार तैयार किया है।
ERCP को लेकर कहा कि यह एक अति महत्वपूर्ण परियोजना है, जो वसुंधरा राजे की सरकार के समय शुरू हुई थी। उसे अब राम जल सेतु परियोजना के रूप में धरातल पर उतारा जा रहा है। मुझे खुशी है कि कोटा जिले नवनेरा बांध का काम पूरा हो गया है। ये नींव का पत्थर साबित हुआ है। हरियाणा और राजस्थान का समझौता हुआ। सीकर, चूरू, झुंझुनू जिले में यमुना का पानी आएगा। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में 25 हजार एकड़ में पक्के खालों का निर्माण किया गया है। गिरते भू-जल स्तर को रोकने के लिए सरकार काम कर रही है।'
2025-01-31 11:08:52 am
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सूर्य नमस्कार को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सूर्य नमस्कार पर अमीन कागजी की आपत्ति पर कहा कि सूर्य नमस्कार दिमाग और शरीर की एक्सरसाइज है। सूर्य नमस्कार आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में किया जा रहा है। अमीन कागजी के पेट में दर्द है तो वो नहीं करें, सर्वांगीण विकास के लिए ये होना चाहिए। यह भारत की परंपरा है इससे आगे बढ़ाने चाहिए। कल को अमीन कागजी होली, दिवाली के विरोध में भी आ जाएंगे। राम जी की पूजा के विरोध में भी आ जाएंगे, उनका स्वभाव है।
2025-01-31 11:04:44 am
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे विधानसभा पहुंच चुके हैं। सीएम भजनलाल शर्मा और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन के गेट पर उनका स्वागत किया। पहली बार राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल बागडे अभिभाषण देंगे।
2025-01-31 10:59:23 am
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, जवाहर सिंह बेढ़म, हेमंत मीणा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, ACS शिखर अग्रवाल ने सीएम का सदन के गेट पर स्वागत किया।
2025-01-31 10:46:05 am
राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी 'ओरण बचाओ' लिखा हुआ भगवा शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। ओरण, गोचर भूमि व चारागाहों के संरक्षण का सांकेतिक संदेश दिया।
2025-01-31 10:40:34 am
2025-01-31 10:37:00 am
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस मीटिंग में विधानसभा सत्र के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि सदन चलाने में विपक्ष पूरा सहयोग करेगा, लेकिन सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा।
साथ ही जूली ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बनाए गए संभाग और जिलों को खत्म करने, ईआरसीपी का एमओयू सार्वजनिक नहीं करने, राइजिंग राजस्थान में फर्जी एमओयू करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करने सहित कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाने जैसे मुद्दों को सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
2025-01-31 10:29:33 am
कृषि मंत्री किरोडी लाल मीना विधायक दल और मंत्रिपरिषद दोनों ही बैठकों में शामिल नहीं हुए। वे सवाईमाधोपुर में कार्यक्रमों में मौजूद थे। किरोड़ी लाल मीना ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए विधानसभा सत्र से भी छ़ुट्टी मांग रखी है।
2025-01-31 10:12:34 am
भजनलाल सरकार का यह तीसरा सत्र होगा, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। वहीं, राज्यपाल हरिआऊ बागड़े का विधानसभा में पहला अभिभाषण होगा।
2025-01-31 09:54:09 am
इस बार विधानसभा दो चरणों में चलेगी। इस सत्र का पहला चरण सात फरवरी तक होगा और सत्र का दूसरा चरण 19 फरवरी को शुरू होगा। जो मार्च के मध्य तक चलने की उम्मीद है। पहले चरण में इसी दिन सीएम भजनलाल शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देंगे। वहीं दूसरे चरण में ही सरकार बजट पेश करेगी।