
Lucknow University
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 13 छात्र-छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि बायजूस में बीटेक के 2 छात्रों आकाश जायसवाल और राहुल वर्मा का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम 7.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, इंडिगो एयरलाइन प्राइवेट इंडिया लिमिटेड में बीटेक के छात्र तुषार वैश्य का चयन एयर-टिकटिंग के पद पर 3.36 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, कोरिज़ो कंपनी में बीटेक के 5 छात्र-छात्राओं क्षमा दुबे, आकांक्षा वर्मा, शिवानी सिंह, रितिक अग्रवाल और सौम्या का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम 6.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर।
टिकट टेक्नोलॉजीज कंपनी में बीटेक की छात्रा ऊष्मा सिंह का चयन एसोसिएट टेक्निकल प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर 7.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, इंटेलिपैट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस कम्पनी में एमसीए की छात्रा नेहा एंथोनी का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एनालिस्ट ट्रेनी के पद पर 4.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, जियो टेक कम्पनी में बीसीए की छात्रा श्रेया मौर्या का चयन टेक स्कॉलर के पद पर 4.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर।
सनमैक्स ऑटो इंजीनियरिंग प्रा. लि. कम्पनी में बीटेक के छात्र आदर्श कुमार का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर 2.31 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। साथ ही डीएलएस होटल में बीटेक के छात्र सुमित सिंह का चयन आईटी एग्जीक्यूटिव के पद पर 2.4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
Published on:
12 Aug 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
