
Power Corporation Update News
पावर कारपोरेशन ने 15 निदेशकों की सूची जारी कर दी है। चयनित निदेशक अधिकतम 3 साल अथवा 62 वर्ष की उम्र पूरी होने तक इस पद पर बने रहेंगे।
इन लोगो को मिली ज़िम्मेदरी
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ज्ञानेंद्र द्विवेदी को निदेशक वितरण, अश्वनी त्रिपाठी को निदेशक तकनीकी, स्वतंत्र कुमार को निदेशक वित्त पश्चिमांचल, मनोज बंसल को निदेशक वित्त मध्यांचल , समीर कुमार को निदेशक वित्त ट्रांसमिशन, सुशांत कुमार को निदेशक नियोजन, राकेश वैष्णव को निदेशक वाणिज्य केस्को, नंदकिशोर मिश्र को निदेशक तकनीकी पश्चिमांचल।
जितेंद्र कुमार को निदेशक तकनीकी,अरुण कुमार मिश्रा को निदेशक एस एल डी सी, संजय जैन को निदेशक वाणिज्य पश्चिमांचल,रविंद्र जैन को निदेशक कार्मिक पूर्वांचल, विकास अग्रवाल को निदेशक कार्मिक मध्यांचल, दिलीप कुमार को निदेशक वित्त उत्पादन निगम , अजय अग्रवाल को निदेशक वाणिज्य दक्षिणांचल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
--
Published on:
10 Oct 2023 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
