यूपी में डेंगू का भयंकर कहर, 16 हजार पार, 9 की मौत, 17 जिले हुए चिन्हित
लखनऊPublished: Oct 29, 2023 05:44:18 pm
इस सूची में बरेली, लखनऊ, मेरठ, रामपुर, गाजियाबाद, कानपुर, अलीगढ, जौनपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, बुलन्दशहर आदि शामिल हैं।


लखनऊ सहित 17 जिलों को नए डेंगू मामलों के समाधान के लिए केस- आधारित गतिविधियों में खराब प्रदर्शन करने वाले के रूप में पहचाना गया है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित 17 जिलों को नए डेंगू मामलों के समाधान के लिए केस- आधारित गतिविधियों में खराब प्रदर्शन करने वाले के रूप में पहचाना गया है। केस- आधारित गतिविधि एक संक्रमित व्यक्ति से उसके परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों में डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने की कुंजी है। इसे आदर्श रूप से 48 घंटों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। इस दृष्टिकोण में एंटी-लार्विसाइड्स का उपयोग करना, स्प्रे फॉगिंग करना और नए रोगी के निवास के आसपास बुखार के लिए व्यक्तियों की जांच करना शामिल है।