scriptKerala blast after UP High alert ATS every program related | केरल में धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, इजरायल युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर ATS रख रही नजर | Patrika News

केरल में धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, इजरायल युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर ATS रख रही नजर

locationलखनऊPublished: Oct 29, 2023 02:38:10 pm

Submitted by:

Anand Shukla

UP In Alert: केरल में धमाके के बाद रविवार को यूपी डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस संवेदनशील इलाकों पर नजर रख रही है।

up_dig.jpg
केरल में बम धमाके के बाद यूपी हाई अलर्ट पर है।
UP In Alert: केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय से हाई अलर्ट जारी किया है। इस घटना के बाद यूपी एटीएस लगातार संवेदनशील जिलों का निगरानी कर रही है। चरमपंथी संगठन और असमाजिक तत्व माहौल को बिगाडऩे की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.