केरल में धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, इजरायल युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर ATS रख रही नजर
लखनऊPublished: Oct 29, 2023 02:38:10 pm
UP In Alert: केरल में धमाके के बाद रविवार को यूपी डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस संवेदनशील इलाकों पर नजर रख रही है।


केरल में बम धमाके के बाद यूपी हाई अलर्ट पर है।
UP In Alert: केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय से हाई अलर्ट जारी किया है। इस घटना के बाद यूपी एटीएस लगातार संवेदनशील जिलों का निगरानी कर रही है। चरमपंथी संगठन और असमाजिक तत्व माहौल को बिगाडऩे की पूरी कोशिश कर सकते हैं।