11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जेलों से 1660 बंदी पैरोल पर रिहा

वर्तमान में सूबे की 71 जेलों में एक लाख से अधिक बंदी निरुद्ध हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

May 27, 2021

prisoners released

1660 prisoners released from parole during second wave of corona in UP

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के दौरान सिद्धदोष व विचाराधीन बंदियों की रिहा करना शुरू हो गया है। जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों के चलते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा यह निर्णय किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अब तक सूबे की जेलों से 1660 सिद्धदोष बंदियों को पैरोल पर तथा 8463 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है। वर्तमान में सूबे की 71 जेलों में एक लाख से अधिक बंदी निरुद्ध हैं। कारागार मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार कोर्ट के आदेश के क्रम में बंदियों की रिहाई सुनिश्चित कराई जा रही है। अंतरिम जमानत पर अब तक सबसे अधिक 704 विचाराधीन बंदियों को जिला जेल गाजियाबाद से रिहा किया गया है।

इसके अलावा जिला जेल मेरठ से 300, गौतमबुद्धनगर से 397, बंलेदशहर से 233, सहारनपुर से 251, मुजफ्फरनगर से 272, फतेहगढ़ से 117, कानपुर नगर से 204, झांसी से 124, मथुरा से 217, फीरोजाबाद से 117, अलीगढ़ से 445, बरेली से 273, जिला कारागार मुरादाबाद से 308 व लखनऊ से 398 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें - यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर पहुंची 95.1 प्रतिशत, तेजी से घट रहा संक्रमण

ऐसे ही अन्य जेलों से भी अंतरिम जमानत पर बंदियों की रिहाई की गई है। इसी प्रकार जिला कारागार गाजियाबाद से पैरोल पर 38, गौतमबुद्धनगर से 52, झांसी से 51, फीरोजाबाद से 35, बरेली से 66, लखीमपुर खीरी से 51 व लखनऊ से 39 समेत अन्य जेलों से कुल 1660 सिद्धदोष बंदियों की रिहा किया गया है।