लखनऊ

लखनऊ में 1883 बिना HSRP वाहनों का किया गया चालान, कितना वसूला जुर्माना, जानें

Lucknow News: वाहनों में एचएसआरपी न लगे होने की वजह से वाहनों का प्रयोग अवैध कार्यों में किया जाता है।

less than 1 minute read
May 26, 2023
File Photo

परिवहन विभाग ने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाए संचालित वाहनों के खिलाफ लखनऊ संभाग में कुल 1883 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की है। बता दें कि परिवहन विभाग विभाग ने कुल 43.05 लाख रूपए प्रशमन शुल्क वसूला है।

इसको लेकर अपर परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ संभाग के साथ-साथ अन्य संभागों में भी एचएसआरपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

वाहनों में एचएसआरपी क्यों है जरूरी

उन्होंने बताया कि वाहनों में एचएसआरपी न लगे होने की वजह से वाहनों का प्रयोग अवैध कार्यों में किया जाता है। परिवहन विभाग ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रहा है जिससे कि गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

परिवहन मंत्री दे चुके हैं अभियान चलाने के निर्देश

अपर परिवहन आयुक्त ने बताया परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त के सख्त निर्देश हैं कि प्रदेश में अभियान चलाकर एसएचआरपी की जांच की जाए और पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा।

इतने वाहनों का हुआ चालान

उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ में बिना एचएसआरपी 217 वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार जनपद उन्नाव में 602 वाहनों, रायबरेली में 62 वाहनों, सीतापुर में 421 वाहनों, लखीमपुर में 75 वाहनों एवं हरदोई में 506 वाहनों का चालान किया गया है।

Published on:
26 May 2023 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर