7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दावत में कोरमा बिरयानी की वजह से टूट गई शादी, हैरान कर देगा ये मामला

Marriage broke because of Korma Biryani:शादी की दावत में कोरमा बिरयानी, जर्दा न परोसने और दहेज में कार की डिमांड पूरी नहीं करने पर एक मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे दोनों पक्षों में खलबली मच गई। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मंगेतर और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 12, 2024

The girl's marriage broke down when her demand for Korma Biryani and dowry was not met

दावत में कोरमा बिरयानी की डिमांड पूरी नहीं होने पर मंगेतर ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया

Marriage broke because of Korma Biryani:शादी की दावत में कोरमा बिरयानी परोसने की डिमांड पूरी नहीं करने पर दो परिवारों के रिश्ते टूट गए। ये अनोखा मामला मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सैजना गांव से जुड़ा हुआ है। सैजना गांव निवासी शकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बारानी कॉलोनी बड़ा मझरा निवासी सगीर के साथ तय हुआ था। परिजन निकाह की रस्में पूरा करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। निकाह की तिथि भी मुकर्रर हो गई थी। इसी बीच सगीर व उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष से मांग रखी कि वह निकाह की दावत में कोरमा बिरयानी और जर्दा जरूर परोसें। साथ ही दूल्हा पक्ष ने उनसे दहेज में कार और लाखों के जेवरात की भी डिमांड रखी थी। डिमांड पूरी नहीं करने की विवशता बताने पर सगीर ने उसकी बेटी से निकाह से इनकार कर दिया। इससे दुल्हन पक्ष में खलबली मची हुई है। पुलिस ने मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

25 अक्तूबर को होना था निकाह

हल्द्वानी निवासी सगीर का निकाह मूढापांडे निवासी युवती से 25 अक्तूबर को मुकर्रर हुआ था। दोनों पक्षों के लोग निकाह की तैयारियों में जुटे हुए थे। बीते दिनों दूल्हा पक्ष के लोग शादी की तैयारियों का जायजा लेने मुरादाबाद गए थे। इसी दौरान उन्होंने निकाह की दावत में कोरमा बिरयानी और दहेज में कार समेत जेवरात की डिमांड रख दी। इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाह हुआ और शादी का रिश्ता टूट गया।

ये भी पढ़ें:- सरकार का बड़ा एक्शन:विधायक राजा भैया की करोड़ों की भूमि जब्त