
दावत में कोरमा बिरयानी की डिमांड पूरी नहीं होने पर मंगेतर ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया
Marriage broke because of Korma Biryani:शादी की दावत में कोरमा बिरयानी परोसने की डिमांड पूरी नहीं करने पर दो परिवारों के रिश्ते टूट गए। ये अनोखा मामला मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सैजना गांव से जुड़ा हुआ है। सैजना गांव निवासी शकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बारानी कॉलोनी बड़ा मझरा निवासी सगीर के साथ तय हुआ था। परिजन निकाह की रस्में पूरा करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। निकाह की तिथि भी मुकर्रर हो गई थी। इसी बीच सगीर व उसके परिजनों ने दुल्हन पक्ष से मांग रखी कि वह निकाह की दावत में कोरमा बिरयानी और जर्दा जरूर परोसें। साथ ही दूल्हा पक्ष ने उनसे दहेज में कार और लाखों के जेवरात की भी डिमांड रखी थी। डिमांड पूरी नहीं करने की विवशता बताने पर सगीर ने उसकी बेटी से निकाह से इनकार कर दिया। इससे दुल्हन पक्ष में खलबली मची हुई है। पुलिस ने मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
हल्द्वानी निवासी सगीर का निकाह मूढापांडे निवासी युवती से 25 अक्तूबर को मुकर्रर हुआ था। दोनों पक्षों के लोग निकाह की तैयारियों में जुटे हुए थे। बीते दिनों दूल्हा पक्ष के लोग शादी की तैयारियों का जायजा लेने मुरादाबाद गए थे। इसी दौरान उन्होंने निकाह की दावत में कोरमा बिरयानी और दहेज में कार समेत जेवरात की डिमांड रख दी। इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाह हुआ और शादी का रिश्ता टूट गया।
Published on:
12 Oct 2024 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
