17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS: 10 लाख में 2 BHK घर देगा नगर निगम, होगा कइयों का सपना पूरा

कम आय वाले परिवारों को राजधानी में उनके सपनों का घर दिलाने की खातिर नगर निगम नई योजना शुरू करने जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Singh

Oct 01, 2015

Home Loan

Home Loan

लखनऊ। कम आय वाले परिवारों को राजधानी में उनके सपनों का घर दिलाने की खातिर नगर निगम नई योजना शुरू करने जा रहा है। नगर निगम की पहली आवासीय योजना के अंतर्गत लखनऊ में अब 10 लाख से 93 लाख तक के फ्लैट मिल सकेंगे| इन फ्लैटों का क्षेत्रफल 40 स्क्वायर मीटर से 253 स्क्वायर मीटर तक होगा|

नगर निगम इन फ्लैटों में मॉड्यूलर किचन, बाथरूम जैसे सभी आधुनिक सुविधाएं देने का दावा कर रहा है| नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इन फ्लैटों कि कीमत अन्य किसी भी सरकारी आवासीय योजना से 20 प्रतिशत तक कम है| नगर निगम की कोशिश रहेगी कि किसी प्रकार की कोई कमी न छोड़ी जाए ताकि निगम की आवासीय योजना और भविष्य की योजनाएं प्रभावित न हों।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एस. के. सिंह ने पत्रिका को बताया कि जल्द से जल्द इस योजना को प्रारम्भ करने की कोशिश की जा रही, अगर सबकुछ सही रहा तो अगले महीने तक काम शुरू कर दिया जाएगा|

सिंह ने आगे बताया कि आवास का आवंटन नियमावली के आधार पर होगा लेकिन अभी तारीख निश्चित नहीं है|

यह होगी फ्लैटों की कीमत














































































फ्लैटों की कीमत
फ्लैट का आकारफ्लोर एरियाकुल कीमत
डूप्लेक्स एच आई जी200 स्क्वायर मीटर77 लाख
ई डब्लू एस , एल ई जी 40 स्क्वायर मीटर10 लाख
2 बी एच के151.4 स्क्वायर मीटर56 लाख
2 बी एच के 92.4 स्क्वायर मीटर34 लाख
2 बी एच के98 स्क्वायर मीटर36 लाख
2 बी एच के (लक्ज़री )253 स्क्वायर मीटर93 लाख
1 बी एच के 66 स्क्वायर मीटर20 लाख
1 बी एच के85 स्क्वायर मीटर34 लाख
3 बी एच के 127 स्क्वायर मीटर49 लाख
2 बी एच के103 स्क्वायर मीटर39 लाख
1 बी एच के48.5 स्क्वायर मीटर17 लाख
2 बी एच के103 स्क्वायर मीटर39 लाख
3 बी एच के127 स्क्वायर मीटर50 लाख

निगम को होगा 197.65 करोड़ का फ़ायदा


नगर निगम की ओर से रायबरेली रोड स्थित ओमैक्स सिटी के पास औरंगाबाद खालसा में करीब 610 फ्लैट बनाने की बात कही गयी है जिसमें 21 डूप्लेक्स 200 स्क्वायर मीटर में बनेंगे| साथ ही पारा में करीब 480 फ्लैट बनेंगे|

निगम अधिकारियों को उम्मीद है कि इन दोनों और व्यावसायिक योजनाओं की बिक्री से निगम को 197.65 करोड़ का फ़ायदा होगा |

ये भी पढ़ें

image