
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
अगर आप भी अपने बहन को रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते हैं तो कुछ इस नए अंदाज से भेजें मैसेज। जो आप दोनों के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे।
01.
फूलों का तारों का सबका है कहना, मेरी बहना हमेशा मेरे साथ रहना।
जीवन की खुशियां है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Happy raksha Bandhan
02.
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan
03.
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार, कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार, दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan
04.
जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का।
Happy Raksha Bandhan 2023
05.
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
06.
ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है।
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
Happy Raksha Bandhan 2023
07.
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2023
08.
हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
9. अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
10. बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Happy Raksha Bandhan 2023 !
11. किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
12. साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2023 !
Updated on:
30 Aug 2023 07:09 pm
Published on:
27 Aug 2023 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
