
पुरुषों की इस आदत से परेशान था युवक, इसलिये जेंडर बदलकर बन गया लड़की
लखनऊ. कुशीनगर का रुस्तम अब 22 साल की लड़की बन गया है। उसकी ख्वाहिश है कि अब से लोग उसे मुन्नी कहकर ही पुकारें। पुरुषों की हुक्म चलाने की आदत और रोकटोक से परेशान युवक ने अपना लिं ग परिवर्तन करा डाला। मंगलवार को केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने उसकी वर्षों से अधूरी इच्छा पूरी कर दी।
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर एके सिंह के मुताबिक, सर्जरी कर युवक महिला बना दिया गया है। सप्ताह भर बाद उसे छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन वह कभी मातृत्व सुख नहीं पा सकेगा। क्योंकि सर्जरी के द्वारा उसे पुरुष से महिला तो बना दिया गया है, लेकिन ऐसे केस में गर्भाशय नहीं बनाया जा सकता है।
डेढ़ साल थे परेशान था युवक
कुशीनगर का रहने वाला रुस्तम अपना सेक्स बदलवाने के लिए काफी परेशान था। डेढ़ साल पहले उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया था। सर्जरी से पहले डॉक्टरों ने युवक की काउंसिलिंग की। जरूरी जांचें हुईं। आठ माह तक उसे हार्मोन थेरेपी दी गई, जिसकी मदद से उसमें पुरुषों वाले हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन का औसत और कम हुआ और महिलाओं वाले हार्मोन स्ट्रोजेन हार्मोन का स्तर बढ़ता गया। इसके बाद ही उसकी सर्जरी की गई।
रात में पहनता था लेडीज कपड़े
केजीएमयू के चिकिक्सकों ने रुस्तम से मुन्नी बने युवक को इंप्लाट के जरिये ब्रेस्ट को आकार देंगे। इसके अलावा उसके चेहरे से बाल कम करने के लिये फीमेल हार्मोन और दवा दी जाएगी। लेजर तकनीक से बाल भी हटाये जाएंगे। रुस्तम ने बताया कि उसे शुरू से ही महिलाओं के बीच रहना पसंद था। इसीलिये अक्सर वो रात में लेडीज कपड़े भी पहना करता था।
Published on:
30 May 2018 02:17 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
