29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरुषों की इस आदत से परेशान था युवक, इसलिये जेंडर बदलकर बन गया लड़की

कुशीनगर का रुस्तम अब 22 साल की मुन्नी बन गया है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 30, 2018

22 year old man changed his gender

पुरुषों की इस आदत से परेशान था युवक, इसलिये जेंडर बदलकर बन गया लड़की

लखनऊ. कुशीनगर का रुस्तम अब 22 साल की लड़की बन गया है। उसकी ख्वाहिश है कि अब से लोग उसे मुन्नी कहकर ही पुकारें। पुरुषों की हुक्म चलाने की आदत और रोकटोक से परेशान युवक ने अपना लिं ग परिवर्तन करा डाला। मंगलवार को केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने उसकी वर्षों से अधूरी इच्छा पूरी कर दी।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर एके सिंह के मुताबिक, सर्जरी कर युवक महिला बना दिया गया है। सप्ताह भर बाद उसे छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन वह कभी मातृत्व सुख नहीं पा सकेगा। क्योंकि सर्जरी के द्वारा उसे पुरुष से महिला तो बना दिया गया है, लेकिन ऐसे केस में गर्भाशय नहीं बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जहरीली गैस ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, तीन दिन पहले आग ने बरपाया था कहर

डेढ़ साल थे परेशान था युवक
कुशीनगर का रहने वाला रुस्तम अपना सेक्स बदलवाने के लिए काफी परेशान था। डेढ़ साल पहले उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया था। सर्जरी से पहले डॉक्टरों ने युवक की काउंसिलिंग की। जरूरी जांचें हुईं। आठ माह तक उसे हार्मोन थेरेपी दी गई, जिसकी मदद से उसमें पुरुषों वाले हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन का औसत और कम हुआ और महिलाओं वाले हार्मोन स्ट्रोजेन हार्मोन का स्तर बढ़ता गया। इसके बाद ही उसकी सर्जरी की गई।

रात में पहनता था लेडीज कपड़े
केजीएमयू के चिकिक्सकों ने रुस्तम से मुन्नी बने युवक को इंप्लाट के जरिये ब्रेस्ट को आकार देंगे। इसके अलावा उसके चेहरे से बाल कम करने के लिये फीमेल हार्मोन और दवा दी जाएगी। लेजर तकनीक से बाल भी हटाये जाएंगे। रुस्तम ने बताया कि उसे शुरू से ही महिलाओं के बीच रहना पसंद था। इसीलिये अक्सर वो रात में लेडीज कपड़े भी पहना करता था।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले अकेले में प्रेमी को बुलाया, वहां छिपा था दूसरा लड़का, फिर मिलकर शुरू किया ये गंदा काम, देखें वीडियो

Story Loader