लखनऊ

रवि शंकर के सर्वाधिक अंक, ओपन वर्ग में विजेता

33वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट

less than 1 minute read
Jan 19, 2020
रवि शंकर के सर्वाधिक अंक, ओपन वर्ग में विजेता

लखनऊ। वरीय खिलाड़ी रवि शंकर ने अंको की होड़ में आगे निकलते हुए 33वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब सर्वाधिक पांच अंक के साथ जीत लिया। आयु वर्गो में जयदीप राय, आकाश त्रिपाठी व टी.कृष्णा तेजस विजेता बने।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित टूर्नामेंट के पांचवें व अंतिम राउंड में रवि शंकर ने शत्रुध्न रावत को व ए.वामसी कृष्णा ने आरपी गुप्ता को मात देकर पूरे अंक जुटाए।

ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड के बाद रवि शंकर सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष पर रहे। ए.वामसी कृष्णा चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। शत्रुध्न रावत, दीप कुमार सिंह व सौरभ पाल के समान साढ़े तीन-साढ़े तीन अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते शत्रुध्न तीसरे, दीप कुमार सिंह चौथे व सौरभ पाल पांचवें स्थान पर रहै।

अंडर-16 आयु वर्ग में सेंट फ्रांसिस के टी.कृष्णा तेजस व एमआर जयपुरिया स्कूल के ऋषभ अवस्थी के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते टी.कृष्णा तेजस पहले व ऋषभ दूसरे स्थान पर रहे।
अंडर-14 आयु वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के आकाश त्रिपाठी साढ़े तीन अंक के साथ पहले व एक्सीलिया स्कूल के अणर्व तिवारी तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-10 आयु वर्ग में लामार्टिनियर काॅलेज के जयदीप राय तीन अंक के साथ पहले व शिवानी पब्लिक स्कूल के फैजान खान दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

Published on:
19 Jan 2020 09:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर