
UP News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भाई प्रतीक से 4 करोड़ की डिमांड | Image Source - Social Media
UP Big News: सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में चिनहट के पूर्वांचल सिटी निवासी रियल एस्टेट कारोबारी कृष्णानंद पांडेय, उनकी पत्नी वंदना पांडेय और पिता अशोक कुमार पांडेय के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रतीक यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2011-12 में उनकी मुलाकात कृष्णानंद पांडेय से हुई थी, जो खुद को रियल एस्टेट कारोबारी बताता था। लंबे मेलजोल के बाद 25 मई 2015 को एक कंपनी बनाई गई, जिसमें प्रतीक यादव प्रमोटर और कृष्णानंद निदेशक थे। प्रतीक ने उसके कहने पर कंपनी में लाखों रुपये निवेश किए।
प्रतीक यादव का आरोप है कि कृष्णानंद ने आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर उनसे बार-बार उधारी ली। प्रतीक ने उस पर भरोसा कर आर्थिक मदद भी की। वर्ष 2020 में प्रतीक की तबीयत बिगड़ गई और वे लंबे समय तक इलाज में रहे। इसी दौरान 2022 में उनकी मां, पिता और मामा का निधन हो गया, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद तनाव में आ गए।
प्रतीक ने कहा कि बीमारी और तनाव का फायदा उठाकर कृष्णानंद और उसका परिवार लगातार पैसों की मांग करता रहा। जब प्रतीक ने हिसाब-किताब मांगा, तो आरोपी ने उन्हें ईमेल और वॉट्सऐप पर पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी। साथ ही फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल करने की भी चेतावनी दी गई। फोन और मेल पर चार करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।
गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि प्रतीक यादव की तहरीर पर रंगदारी मांगने, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
14 Jul 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
