30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात : युवाओं में कौशल विकास के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं, प्रस्तुत हैं पाठकों की चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

Jul 14, 2025

बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाएं
युवाओं में कौशल विकास के लिए एक बहुआयामी और दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है। सबसे पहले, शिक्षा प्रणाली में व्यावहारिक एवं रोजगार-उन्मुख पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाए, जिससे छात्र शुरुआत से ही तकनीकी, डिजिटल, और संचार कौशल से सुसज्जित हो सकें। सरकार को निजी क्षेत्र के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने चाहिए। ग्रामीण और सामाजिक रूप से वंचित वर्गों तक इन सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। महिला एवं दिव्यांग युवाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएं। कौशल विकास केवल रोजगार का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम है। - आयुषी तिवारी सारंगढ़( छत्तीसगढ़ )

ऑनलाइन कोर्स का आयोजन करें
युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकारी योजनाओं का प्रचार, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना और उद्योगों के साथ साझेदारी आवश्यक है। इसके साथ ही, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन भी महत्त्वपूर्ण है। - टी.एस. कार्तिक, चेन्नई

व्यावहारिक शिक्षा पर बल दें
कौशल विकास के लिए युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था, स्नातक की शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा पर बल तथा हमें "ताउम्र सीखने के सिद्धांत" जैसी सोच विकसित करनी होगी। - धर्मचंद भगत, कुचामन सिटी

मुफ्त कौशल प्रशिक्षण देना चाहिए
युवाओं में कौशल बढ़ाने के लिए मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें स्वरोजगार के लिए लोन देना चाहिए ताकि उन्हें बेरोजगारी का सामना न करना पड़े। - शुभम वैष्णव, सवाई माधोपुर

रोजगार मेलों का आयोजन करवाना चाहिए
प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन करवाना चाहिए। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसरों में मदद मिल सकती है और उन्हें डिजिटल कौशल ओर नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण देना चाहिए। - राजन गेदर, सूरतगढ़

इंटर्नशिप का मौका मिलना चाहिए
शिक्षा के साथ-साथ इंडस्ट्री एक्सपोजर बहुत जरूरी है। हर युवा को किसी कंपनी या संस्थान में इंटर्नशिप करने का मौका मिलना चाहिए। सरकार और निजी कंपनियों को मिलकर वर्क-प्लेस ट्रेनिंग के अवसर बढ़ाने चाहिए। युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित किया जाए। उन्हें बिजनेस प्लानिंग, फंडिंग, मार्केटिंग आदि की जानकारी दी जाए। स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर्स की स्थापना की जाए। - हंसराज वर्मा, श्रीगंगानगर