
लखनऊ के KGMU से 4 साल की बच्ची को मिली छुट्टी, जानिए क्या बोले डॉक्टर
King George Medical University के पुराने ओपीडी भवन के तीसरे तल से गिरी चार साल की बच्ची की सेहत में सुधार होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। तीन दिन वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद डॉक्टर ने उसे बचा लिया। हालांकि समय-समय पर फॉलो अप के लिए बुलाया गया है।
तीसरी मंजिल से गिरी थी माही
बीती 3 अगस्त को गोंडा के परसौना गांव निवासी जुबैर अपनी बेटी माही सबा (4) को दिखाने नेत्र रोग विभाग लाए थे। ओपीडी के तीसरे तल पर खेलते हुए माही रैम्प के पास पहुंच गई, जहां पैर फिसलने से वह सीधे भूतल पर गिर गई थी। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने माही को ट्रॉमा में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने बच्ची को पहले एम्बु बैग से सांसें दीं। फिर वेंटिलेटर पर रखा।
माही हुई डिस्चार्ज
ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक बच्ची को बेहद गंभीर अवस्था में लाया गया था। तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों की टीम लगातार तीन दिन तक बच्ची की सेहत की निगरानी में जुटी थी। धीरे-धीरे बच्ची की सेहत में सुधार हुआ। उसके बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। सेहत में सुधार के बाद माही को डिस्चार्ज कर दिया गया।
Published on:
19 Aug 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
