17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए यूपी के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, जिनमें पढ़ना हर मेडिकल स्टूडेंट का होता है सपना

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर अपने सपने को उड़ान देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vikash Singh

May 31, 2023

medical_1.jpg


मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट की इच्छा होती है कि वो अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले और पढ़ाई के बाद उसको अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाए। इस स्टोरी में हम आपको यूपी के टॉप 5 मेडिकल कॉलेजों के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आइए जानते हैं...

सबसे पहले बात करते हैं यूपी के राजधानी लखनऊ में मौजूद किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यूपी के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से एक है। इसे पहले लखनऊ में स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ की स्थापना 1911 में हुई थी। इसमें एडमिशन के लिए आपको NEET की परीक्षा पास करनी जरूरी है। यहां पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित कराई जाती है। NIRF में 11 वीं रैंकिंग मिली है।

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, BHU वाराणसी


इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मेडिकल की पढ़ाई के लिए टॉप कॉलेज है। यहां पढ़ने के लिए दूसरे राज्यों से स्टूडेंट्स आते हैं।यह यूनिवर्सिटी के तीन संस्थानों में से एक है।

इसके तीन भाग हैं। पहला, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, दूसरा, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री और तीसरा, फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद। NIRF 2022 की रैंकिंग में इसे 5वां स्थान मिला है। इसका आदर्श वाक्य यानी मोटो है, “चिकित्सा से अधिक पुण्य किसी में नहीं है”।

मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद


मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यानी MLNMC उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में है। यह इंडिया में मौजूद एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है । इसकी स्थापना मोतीलाल नेहरू की याद में की गई थी। जो जवाहरलाल नेहरू के पिता थे। इसकी गिनती प्रदेश के बेस्ट कॉलेज में होती है। आप यहां भी एडमिशन ले सकते हैं। हर साल 200 छात्रों के एक बैच को कॉलेज में MBBS डिग्री कोर्स करने के लिए एडमिशन मिलता है। इसका आदर्श वाक्य "सेवा ही परम धर्म है ***** है।

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद बनना चाहते हैं इंजीनियर, ये हैं यूपी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां मिलता है लाखों का पैकेज

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यूपी के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का मेडिकल कॉलेज है। कॉलेज को 2022 में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF में 22वां स्थान दिया गया था और इंडिया टुडे द्वारा 2020 में 19वां स्थान मिला था। इस कॉलेज का आदर्श वाक्य “मनुष्य को वह सिखाया जो वह नहीं जानता था” है।

यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: मौसम विभाग कब जारी करता है येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट, जानिए क्‍या होता है इनका मतलब

डॉ. राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज, लखनऊ

डॉ. राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज के रूप में की गई थी। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। यह भी मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर कॉलेज है। आप इसमें एडमिशन लेकर अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

(यह स्टोरी श्रेया पांडेय ने लिखी है। श्रेया पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)