28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसपी में मिलेगा 50 प्रतिशत युवाओं को मौका, मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बनाया प्लान

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन पार्टी में 50% युवाओं के भागीदारी का आह्वान किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 13, 2023

akash_anand.jpg

बसपा सुप्रीमों मायावती 15 जनवरी को अपना 67 वां जन्मदिन मनाएंगी। बसपा इसे जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी। मायावती का जन्मदिन यूपी के 75 जिलों में मनाने का ऐलान किया है।

बसपा के नेताओं का कहना है कि मायावती का जन्मदिन लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के जिला अध्यक्ष मायावती को बधाई देने और केक काटने के लिए पार्टी जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे। मायावती के जन्मदिन को लेकर कैलाश खैर ने गाना गाया है जो 15 जनवरी यानी मायावती के जन्मदिन रिलीज होगा।

बसपा अपनी पार्टी में अब 50% युवाओं को पार्टी में मौका देगी। इस बात की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट करके दी। उन्होंने यह ट्वीट राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन की और युवाओं के शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: लोकसभा और निकाय चुनाव में बीजपी को घेरने के लिए बीएसपी कर रही मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

आकाश आनंद दलित-पिछड़ों को जुटाने में लगे हुए हैं। आकास आनंद बीएसपी के साथ लोगों को जोड़ने के लिए यूपी के अन्य प्रदेशों में भी कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं। वहीं यूपी में अपने जनाधार के लिए संघर्ष कर रही बसपा अपनी नई रणनीति पर काम कर रही है।

युवा ही बीएसपी और देश का भविष्य है: आकाश आनन्द
बसपा नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर लिखा- "एक मजबूत देश बनाने और जातीय अत्याचार खत्म करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. आदरणीय मायावती जी ने इसलिए मिशन की सफलता के लिए बीएसपी में 50% युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया है। युवा ही बीएसपी और देश का भविष्य है। राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"

IMAGE CREDIT: आकाश आनन्द ने ट्वीट करके दी जानकारी

प्रदेश अध्यक्ष बोल रहे हैं बीजेपी और सपा पर हमला

वहीं बसपा अध्यक्ष विश्वनाथ पाल लगातार यूपी में बीजेपी और सपा पर हमला बोल रहे हैं। इसके अलावा वह संगठन मजबूत करने के लिए मंडल सम्मेलन कर रहे हैं। विश्वनाथ पाल बसपा में ब्राह्मण, क्षत्रिय, मुस्लिम और दलित वर्ग के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मुस्लिम वोटरों को बीएसपी के पक्ष में लाने के लिए सपा पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि बसपा ही मुस्लिम की हितैषी है। सपा मुस्लिम को राजनीतिक फायदे के लिए प्रयोग कर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर यूपी के विपक्षी दल बोले- इसे राजनीतिक ना समझे