31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 से ज्यादा उम्र के बिजलीकर्मी होंगे रिटायर, विभाग ने दिया कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और सूची तैयार करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश में 50 साल पार बिजलीकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन ने सभी विद्युत वितरण निगमों को कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करने और सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Feb 08, 2024

electricity_workers_will_retire_after_completing_50_years.jpg

बिजली कंपनियां 50 साल की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों के कार्य क्षमता का मूल्यांकन करेगी। इस मूल्यांकन में फिट नहीं पाए जाने वाले कार्मिकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन ने सभी विद्युत वितरण निगमों को कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करने और सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।

इस निर्देश में कहा गया है कि कार्यक्षेत्र के 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए जल्द से जल्द कमेटी का गठन किया जाएगा। ये कमेटी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की स्वास्थ्य स्थिति, उसके कामकाज की स्थिति, कार्यक्षमता का मूल्यांकन करेगी। मूल्यांकन के बाद शासनादेश में वर्णित व्यवस्थाओं के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।

अनिवार्य सेवानिवृत्ति के दायरे में आ सकते हैं 50 से ज्यादा इंजीनियर
स्क्रीनिंग के लिए गठित की कमेटी पूरा विवरण काॅरपोरेशन प्रबंधन को भेजेगी। स्क्रीनिंग के आधार पर करीब 50 से ज्यादा मुख्य और अधीक्षण इंजीनियर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के दायरे में आ सकते हैं। स्क्रीनिंग का आदेश जारी होने के बाद बिजली कर्मचारियों में हलचल मची हुई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC बिल पास होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Story Loader