6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी: 52 पीसीएस अफसर किए गए इधर से उधर, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ को नए SDM

UP PCS Transfer- उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण पूरी कर चुके 52 पीसीएस अधिकारियों की तैनाती दी गई है। यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके 52 अधिकारियों को एसडीएम का पदभार दिया गया है।

2 min read
Google source verification
up_government_logo.jpg

UP Government logo File Photo

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण पूरी कर चुके 52 पीसीएस अधिकारियों की तैनाती दी गई है। यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके 52 अधिकारियों को एसडीएम का पदभार दिया गया है। इनमें संतवीर सिंह, मोहित यादव कोराजधानी लखनऊ से एसडीएम बनाया गया है। अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव को प्रयागराज एसडीएम बनाया गया है। सौरभ तिवारी को बांदा में एसडीएम के पद पर भेजा गया है। अंशुमान सिंह को अयोध्या, प्रीति तिवारी को अमेठी, अजीत प्रताप सिंह को रायबरेली, शिवेंद्र कुमार वर्मा को उन्नाव में एसडीएम बनाया गया है। कार्तिकेय सिंह लखीमपुर, सिद्धार्थ चौधरी मथुरा में एसडीएम बने। शिवम सिंह और सिद्धार्थ पाठक गोरखपुर में एसडीएम बने हैं।

यूपी में पीसीएस अफसरों की तैनाती लिस्ट

रितु रानी एसडीएम बिजनौर, अजीत प्रताप सिंह एसडीएम रायबरेली बने

उदित नारायण सिंगर, शिवेंद्र कुमार वर्मा एसडीएम उन्नाव बने

विकास यादव एसडीएम बांदा, सत्येंद्र सिंह एसडीएम मैनपुरी बने

राखी वर्मा एसडीएम सीतापुर, ऋषभ पुंडीर एसडीएम अलीगढ़ बने

कुणाल एसडीएम सिद्धार्थनगर, आदेश सिंह सागर एसडीएम फिरोजाबाद बने

अविनाश सिंह यादव, गणेश कुमार कनौजिया एसडीएम प्रयागराज बने

अभिषेक कुमार सिंह एसडीएम प्रयागराज, शैलेंद्र कुमार वर्मा एसडीएम प्रतापगढ़ बने

यह भी पढ़ें - UPPSC Jobs 2022: यूपी में निकली 50 से अधिक पदों पर भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई तक करें आवेदन, लाखों में वेतन

अखिलेश सिंह यादव एसडीएम मऊ, शिखा शुक्ला एसडीएम पीलीभीत बनी

सुनील कुमार भारती एसडीएम जौनपुर, कुणाल गौरव एसडीएम जौनपुर बने

हर्षिता तिवारी एसडीएम गाजीपुर, कुमार सत्यम जीत एसडीएम इटावा बने

कुंवर सचिन सिंह, सिद्धार्थ पाठक एसडीएम गोरखपुर बने

शिवम सिंह एसडीएम गोरखपुर, अंकित कुमार एसडीएम जौनपुर बने

आकाश कुमार एसडीएम गाजीपुर, राजेंद्र सिंह एसडीएम फतेहपुर बने

विवेक राजपूत एसडीएम फिरोजाबाद सिद्धार्थ चौधरी एसडीएम मथुरा बने

यह भी पढ़ें - सूचना के अधिकार का उल्लंघन करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज, लगा 50 हजार का जुर्माना

कार्तिकेय सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी, प्रियंका कुमारी एसडीएम बुलंदशहर बनी

विक्रम सिंह राघव एसडीएम इटावा, अभय सिंह एसडीएम आगरा बनी

पूनम गौतम एसडीएम कानपुर देहात, दिव्या सिंह एसडीएम आगरा बनी

अंशुमान सिंह एसडीएम अयोध्या, विपिन कुमार द्विवेदी एसडीएम अयोध्या बने

सौरव यादव पीलीभीत, प्रीति तिवारी एसडीएम अमेठी बनी