script

कोरोना वायरस: चीन से यूपी लौटे 553 यात्रियों को निगरानी में रखा गया, 1107 लोग चिन्हित

locationलखनऊPublished: Feb 12, 2020 08:34:50 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– प्रदेश में अब तक चीन भ्रमण से लौटे 1107 लोग चिन्हित – एयरपोर्ट पर अब तक 968 यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
 

कोरोना वायरस: चीन से यूपी लौटे 553 यात्रियों को निगरानी में रखा गया, 1107 लोग चिन्हित

लखनऊ. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रभाव की दृष्टि से 25 देशों को संवेदनशील घोषित किया है। इस वायरस की तीव्र संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश में निरन्तर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। प्रदेश में अब तक ऐसे 1107 लोग चिन्हित किए जा चुके हैं जो चीन भ्रमण से लौटे हैं।

निदेशक संचारी रोग डाॅ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि जो लोग चीन भ्रमण से लौटकर प्रदेश में आए हैं उनको 28 दिन तक निरन्तर निगरानी में रखा जा रहा है। इस क्रम में आज मंगलवार को 553 लोगों को निगरानी में रखा गया है। पूर्व में चिह्नित 554 लोगों की 28 दिन की निगरानी पूर्ण हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मरीज चिह्नित नहीं हुआ है। अब तक 57 लोगों के सैम्पल एनआईवी पुणे एवं केजीएमयू में भेजे गए हैं जिनमें से 56 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 01 टेस्ट रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है।

डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि एयरपोर्ट पर अब तक 968 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कोरोना वायरस के दृष्टिगत किया जा चुका है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों पर अब तक 356157 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है तथा इन क्षेत्रों में इस वायरस की तीव्रता और बचाव हेतु जानकारियों के प्रचार-प्रसार और लोगों में जागरूकता के लिए 1143 बैठकें आयोजित की जा चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो