
IND vs ENG के 5वें टेस्ट के बीच BCCI और ECB में तीखी बहस के बाद मैच रद्द होने से ECB को £30 मिलियन (304 करोड़) का हुआ नुकसान
लखनऊ.IND vs ENG Test Match 2021: जब भारतीय टीम के खिलाडियों जैसे रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा ने सुबह जब मैच न खेलने की इच्छा जताई क्युकी वह अपने परिवार के साथ गए हैं तो ईसीबी(ECB) ने घोसणा कर दी कि 'टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है'|
क्यों रद्द हुआ मैच
COVID मामलों की संख्या में और बढ़ोतरी की आशंका के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच आज का टेस्ट मैच रद्द हुआ|
दो बोर्डों के बीच क्यों हुई बहस ?
ईसीबी बीसीसीआई(BCCI) से दो बातों पर नाराजगी जता रही है, पहला की भारतीय खिलड़ियों ने कोविड़ के कारण मैच खेलने से मना कर दिया और दूसरा की मैच रद्द होने की वजह से ईसीबी को 304 करोड़ रूपए का नुकसान होने वाला है|
BCCI और खिलाड़ियों के लिए चिंता का एक और बड़ा क्षेत्र
सबसे बड़ी चिंता यह है कि भारतीय टीम में से कौन भारतीय फिजियो 'योगेश परमार' के संपर्क में आया। परमार की पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार शाम को एक दौर के परीक्षण के बाद आया और भारत के लिए बड़ी चिंता यह थी कि उन्होंने सहायक से टीम के मुख्य फिजियो के रूप में कदम रखा था क्योंकि लीड फिजियो 'नितिन पटेल' को शास्त्री का करीबी संपर्क माना जाता है।
मैच के दौरान परमार ने किन खिलाडियों का उपचार किया?
परमार ने ओवल टेस्ट और मैनचेस्टर में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा सहित कई खिलाड़ियों का इलाज किया था।
अब कहाँ हैं भारतीय खिलाडी
भारतीय खिलाड़ियों को अब मैनचेस्टर के रैडिसन होटल में एक अलग मंजिल और बायो-बबल में सुरक्षित रहने के लिए भेज दिया गया है| वे टेस्ट खत्म होने तक वहीं रहेंगे और फिर चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए आईपीएल 2021 के लिए यूएई पहुंचेंगे। और जब तक आईपीएल 2021 के लिए चार्टर्ड बोर्ड में शामिल नहीं हो जाते, तब तक रोज उनकी जाँच की जाएगी|
Published on:
10 Sept 2021 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
