18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: खुशखबरी! यूपी में खुलने जा रही 700 नई बैंक शाखाएं, वित्तमंत्री ने दी मंजूरी

UP News: उत्तर प्रदेश में 700 और नई बैंक शाखाएं खुलने जा रही है। यूपी की इस मांग पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी सहमति दे दी है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Aug 31, 2023

UP News

खुशखबरी! यूपी में खुलने जा रही 700 नई बैंक शाखाएं

UP News: उत्तर प्रदेश में 700 और नई बैंक शाखाएं खुलने जा रही है। यूपी की इस मांग पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी सहमति दे दी है। बता दें, साल 2024 में 31 मार्च तक बैंक शाखाएं खोलने वाली जगह चिन्हित कर पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी।

बीते दिन यानी बुधवार को सात राज्यों के साथ बैंकिंग, सीडी रेशियो, डिजिटल लेनदेन व वित्तीय समावेशन की स्थिति पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बैंकों के चेयरमैन व राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यूपी के संस्थागत वित्त के महानिदेशक शिव सिंह यादव ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बैठक में यहां की बेहतर होती बैंकिंग व्यवस्था के बारे में बताया। समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, जीवन ज्योति योजना व वार्षिक ऋण योजना में पहला स्थान पाया है और प्रदेश के वित्तीय समावेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इसको देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूपी सरकार को बधाई दी। शिव सिंह यादव ने बताया कि मीटिंग में यह तय हुआ कि प्रदेश के सौ आंकाक्षात्मक ब्लाकों में मिशन रोजगार के तहत लोन मेला लगाने पर सहमति बन गई है। इसमें मुद्रा योजना व ओडीओपी को खास तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में सात सौ नई बैंक शाखाएं खुलने के बाद कुल शाखाओं की संख्या लगभग 2700 पहुंच जाएगी। उत्तर भारत के सात राज्यों की इस बैठक में वित्तमंत्री को यूपी ने बताया कि बैंकों का घाटा कम होता जा रहा है।