
A grand temple will be built in Lucknow on lines of Jagannath of Puri
लखनऊ. A grand temple will be built in Lucknow on lines of Jagannath of Puri. ओडिसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagganath Mandir) की डिजाइन पर लखनऊ में भी भव्य मंदिर बनेगा। यूपी सरकार ने प्रवासी ओडिसा समाज के लोगों के लिए पांच एकड़ की जमीन स्वीकृत कर ली है। इसके साथ ही सरोजिनी नगर के बिजनौर में 'उड़ीसा कल्चरल एंड रिसर्च सेंटर' भी बनेगा। साल 2018 में सीएम योगी ने उड़िया समाज के कार्यक्रम में इस बात की घोषणा भी की थी। अब धरातल पर इस पर काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि ओडिशा के जगन्नाथ धाम की काफी मान्यता है। इसे धरती का बैकुंठ भी कहा गया है। जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा की पूजा की जाती है।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते मुख्य जगन्नाथ मंदिर में लोगों के प्रवेश की मनाही थी लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ ही यहां लोगों को जाने की अनुमति दे दी गई है। जगन्नाथ मंदिर में 23 अगस्त से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन भी जारी की हैं। अब यूपी में भी जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य मंदिर बनेगा।
Published on:
30 Aug 2021 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
