लखनऊ

प्रतियोगी कृषि छात्रों की मांग अविलंब जारी हो कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन

PET 2022 से AgTa के 3446 पदों पर पिछले एक वर्ष से प्राप्त है अधियाचन। कृषि छात्रों ने सौंपा UPSSSC पर विज्ञापन।

2 min read
Nov 21, 2023
आयोग दे रहा है झूठा आश्वासन

Lucknow News: कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन PET 2022 से 3446 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाना है जो पिछले 10 माह से लंबित है। जिसके लिए कृषि छात्र कई बार लोक सेवा आयोग व अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पर धरना प्रर्दशन भी कर चुके हैं। पूर्व में यह भर्ती लोक सेवा आयोग करवाता था 2013 में निकले 6628 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमे घोर अनियमितता व आरक्षण विसंगति को लेकर छात्रों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसमे हाई कोर्ट द्धारा पुरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर 6 माह में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने को लेकर आदेश दिया गया है।

जिसके बाद चयनित छात्र हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने 30sep 2019 को अंतरिम आदेश देते हुए 906 पदों पर भर्ती ज्वाइनिंग को रोक कर नए भर्ती विज्ञापन में जोड़ते हुए सभी याचियों को उम्र सीमा व पी•ई•टी में छूट देते हुए सीधा मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की थी।

जिसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्धारा उन सभी छात्रों के सर्टिफाइड डाटा की मांग लोक सेवा आयोग से की गई थीं। सभी अचयनित 906 अभ्यर्थीयो व हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के सभी याचियो की लिस्ट लोक सेवा आयोग द्वारा 10 Oct को Upsssc भेज दी गई है अब इस पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाना है।

लगातर भर्ती की मांग कर रहे कृषि प्रतियोगी छात्र अभिनव मिश्रा, विशाल सिंह, अमित शुक्ला, निखिल शुक्ला, बृजेंद्र पाण्डेय, शुभम मौर्या, अमित यादव बृजेंद्र पाण्डेय आदि छात्रों ने आयोग पर ज्ञापन सौप कर भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग की है। इनका कहना है पिछले 5 वर्षों से भर्ती का विज्ञापन लंबित है जिसके कारण लगातार कृषि छात्र ओवरेज हो रहे हैं और मानसिक रूप से अवसाद में जा रहे हैं हमारी मांग है Pet 2022 से अविलंब अधिक से अधिक पदों पर कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए।

आयोग दे रहा है झूठा आश्वासन

ज्ञापन देने गए कृषि छात्रों को आयोग ने आश्वाशन दिया गया है की आपके विज्ञापन पर कार्य शुरु कर दिया गया है कुछ नए पदों पर अधियाचन प्राप्त हुआ है उनकी भी जांच की जा रही है। वह जल्द पूरी कर ली जाएगी और जल्द आपको कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन आपको देखने को मिलेगा अयोग व शासन की मंशा है अधिक से अधिक पदों पर agta भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए जो हम जल्द करने जा रहे हैं।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पाण्डे का कहना है लगातार कृषि छात्र दोनों आयोग पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सभी छात्रों का डाटा पहुचे आज एक माह का समय बीत चुका है। लेकिन अबतक भर्ती का विज्ञापन नही जारी किया गया है समिती मांग करती है अविलंब कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का अधिक से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए।

Published on:
21 Nov 2023 11:00 am
Also Read
View All

अगली खबर