वह शौहर वापस चाहती है, लेकिन ससुर करना चाहता है ‘हलाला'
लखनऊPublished: Feb 08, 2018 03:48:37 pm
बहू से सौदेबाजी... दोबारा निकाह के लिए शौहर के वालिद ने बहू के साथ हलाला करने की शर्त रखकर नुसरत को चौंका दिया।
बरेली/लखनऊ . दहेज के लिए शौहर ने कुछ अरसा पहले तीन तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया था। अब मियां-बीवी रजामंदी से साथ रहने को तैयार हैं, लेकिन शौहर के पिता यानी ससुर ने हलाला की शर्त रखकर अपनी बहू को उलझन में फंसा दिया है। ससुर चाहता है कि बहू सिर्फ उसी के साथ हलाला करे, इसी के बाद शौहर के साथ दोबारा निकाह होगा। बहू ने मजबूर होकर स्थानीय पुलिस में गुहार लगाने के साथ-साथ डीजीपी आफिस और सीएम हाउस में अपनी व्यथा को खत के जरिए भेजकर इंसाफ मांगा है।