लखनऊ

एयरटेल ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, कंपनी दे रही 4 लाख का फायदा, बस करें ये काम

एयरटेल ने अपने ग्राहको के लिए दो प्रीपेड रिचार्ज निकाले है, जिसके साथ वो फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस ऑफर करती है।

2 min read
Aug 08, 2021

लखनऊ. एयरटेल(Airtel) अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। एयरटेल ने एक ऐसा रिचार्ज प्लान(Airtel New Offer) लाया है जिससे यूर्जस को करीब चार लाख रुपए का फायदा हो सकता है। बता दें कि यह फायदा 279 रुपए वाले रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है। मोबाइल नेटवर्क कंपनियां तरह-तरह के ऑफर देकर अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ नए ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में करोड़ों लोग एयरटेल के ग्राहक हैं।

मोबाइल नेटवर्क(Mobile Network) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को अब सरकारी योजनाएं जैसे लोगों को जीवन और स्वास्थ्य बीमा फ्री में उपलब्ध करा रही हैं। वैसे अगर आप जीवन या स्वास्थ्य बीमा अलग से लेते हैं तो उसके लिए आपको प्रीमियम भरना पड़ता है। तो आइए जानते हैं एयरटेल आपके लिए कितना फायदेमंद प्लान लेकर आया है।

रिचार्ज पर फ्री बीमा
एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए दो प्रीपेड रिचार्ज निकाले है, जिसके साथ वो फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस ऑफर करती है। एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान की शुरुआत 279 रुपए और 179 रुपए से होती है। 279 रुपए वाला प्लान पर कई बेनिफिट्स तो मिलते ही हैं, जिसके साथ कंपनी 4 लाख रुपए का टर्म जीवन बीमा भी देती है। वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का जीवन बीमा है।


जनधन खाते पर भी मिलता है फ्री बीमा
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत भी लोगों को फ्री बीमा मिलता है। इसके लिए सबसे जरुरी है कि आपका खाता जनधन खाते के साथ खुला होना चाहिए। दूसरा जनधन खाते के साथ आपको RuPay Debit Card दिया जाता है। इस कार्ड पर आपको 30 हजार रुपये का जीवन बीमा मिलता है। साथ ही 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा भी कवर होता है।

पीएनबी भी देता है अपने ग्राहको को फ्री बीमा
पंजाब नेशनल बैंक भी RuPay Platinum Debit Card पर 2 लाख रुपए का फ्री एक्सीडेंटल बीमा देता है। इसके अलावा कार्ड से आपको ढ़ेर सारे फायदे भी मिलते हैं। अगर आप लोन लेते हैं तो डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है।

Published on:
08 Aug 2021 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर