20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा’ ने ‘नरेश अग्रवाल’ पर हल्ला बोला !

नरेश अग्रवाल के बयान उनके पागलपन को दिखाते

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Jul 26, 2017

Akhil Bhartiya Kshatriya Mahasabha

Akhil Bhartiya Kshatriya Mahasabha

लखनऊ
,
समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा हिंदु
देवी देवताओं पर दिये गये विवादित बयान के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय
महासभा की
राष्ट्रीय महासचिव पुष्पा सिंह चैहान के नेतृत्व में अनेकों
पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आवास जाकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
एसीएम-3 अनिल कुमार मिश्रा को सौंपा।

राष्ट्रीय महासचिव पुष्पा सिंह चैहान ने कहा कि सपा सांसद नरेश अग्रवाल के विवादित
बयान की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा घोर निन्दा करता है। हिंदु देवी
देवताओं पर दिये गये उनकी अमर्यादित टिप्पणी से सारा जनमानस आक्रोशित है।
यह उनके पागलपन को दर्शाता है कि उनकी सोच कितनी घटिया है। हमारा भारत वर्ष
परम्पराओं मान्यताओं का देश है।

जो संस्कृति एवं संस्कारों के संरक्षण में
विश्वविख्यात है। इन्हीं संदर्भों में हमारे पूर्वज एंव देवी देवताओं की
मान्यतायें हमारी भावनाओं से काया के साथ साया का समावेश करती है। जिस पर
किसी प्रकार का आघात, हस्तक्षेप, परोक्ष, या प्रत्यक्ष हमारा समाज बर्दाश्त
नहीें करेगा।