
Akhilesh Mayawati
लखनऊ. आखिरी चरण के चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में गर्माई राजनीति ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौरान जारी है। जहां भाजपा इसके लिए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं खुद ममता व अन्य विपक्षी दल भाजपा पर ही सुनियोजित तरीके से हिंसा कराने का आरोप मढ़ रहे हैं। वहीं मामले में ममता बनर्जी को चौतरफा समर्थन मिल रहा है। जिनमें यूपी से बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हैं। अखिलेश यादव ने अपने ताजा बयान में बंगाल की जनता से ममता का समर्थन करने की अपील भी की है। और भाजपा पर निशाना साधा है।
भाजपा वाले बंगाल भागकर आखिरी प्रयास कर रहे हैं- अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और लिखा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश हार चुकी है इसलिए ये लोग बंगाल भागकर आखिरी प्रयास कर रहे हैं। मैं बंगाल के लोगों से अपील कर रहा हूँ कि आप लोग ममता जी का समर्थन करें। ताकि 23 मई को जब परिणाम आयें तो बीजेपी को छुपने के लिए कहीं जगह न मिले।
ममता जी का करता हूं पूरा समर्थन- अखिलेश
बंगाल में चुनाव प्रचार बंद करने का चुनाव आयोग का फैसला लोकतांत्रिक निष्पक्ष खेल के सभी मानदंडों के खिलाफ है। मैं हमारे देश की हर संस्था को अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करने वाले और उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले उन ढाई आदमियों के अलोकतांत्रिक मार्च के खिलाफ लड़ाई लड़ रहीं ममता जी का पूरा समर्थन करता हूं।
Published on:
16 May 2019 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
