UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। ऐसे में अब सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। 13 मई को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे।
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दोनों चरण के मतदान 11 मई यानी गुरुवार को खत्म हो गए। अब 13 मई यानी शनिवार को नतीजे आएंगे। चुनाव के परिणाम आने से ही अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया है। दूसरे चरण के मतदान के पहले ही सपा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी को लिखकर वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी।
कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के इशारे पर निकाय चुनावों में जमकर धांधली की गई। प्रशासन और चुनाव आयोग मूक दर्शक बनकर सब कुछ देखता रहा। बीजेपी की ओर से भय और आतंक का माहौल बनाया गया, मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रामपुर और स्वार विधानसभा में निष्पक्ष ढंग से चुनाव नहीं होने दिया गया।
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: 100 से अधिक फर्जी वोटर्स हुए गिरफ्तार, भेजे जा सकते हैं जेल
सपा के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार
सपा के आरोपों पर यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, बीजेपी नगर निकाय, स्वार और छानबे उपचुनाव जीतने जा रही है। सपा को हारने का डर सता रहा है। इसलिए धांधली का विलाप कर रही है। चुनाव हारने से पहले सपा कारण तैयार कर लेती है। कभी ईवीएम, कभी पुलिस प्रशासन, कभी आयोग सवालों के घेरे में रहते हैं।