
Akhilesh yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर जमकर पलटवार किया। मायावती की बेरुखी के बाद अब तक शांत बैठे सपा सुप्रीमो ने शनिवार को खुलकर उन पर निशाना साधा और कहा कि बसपा, भाजपा की बी टीम है। कुछ लोग भाजपा से मिले हुए हैं। जो भाजपा से चुपचाप मिले हैं, उनका पर्दाफाश जरूरी था। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी के साथ भी गठबंधन कर सकती है। शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के मौके पर अखिलेश यादव ने यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने व बसपा से रिश्तों पर बयान दिया।
भाजपा-बसपा का सच लाना चाहते थे सामने- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा वह भाजपा और बसपा का सच सामने लाना चाहते थे। इसी कारण राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज को समर्थन दिया। हमारा मकसद था कि वोट पड़े और जनता जाने कि कौन किससे मिला है? उन्होंने कहा कि हमने जनता के सामने पूरा सच ला दिया है कि बसपा, भाजपा की बी टीम है। अब सब बातें साफ हो गई हैं।
करेंगे विकास-
अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों का रोजगार छिन गया है, नौकरी चली गई है और किसान एमएसपी के लिए परेशान है। हम संकल्प ले रहे हैं कि देश का जो डेवलपमेंट छूटा है उसका विकास करेंगे।
Updated on:
31 Oct 2020 06:57 pm
Published on:
31 Oct 2020 06:51 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
