26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन लोगों से परेशान हैं अखिलेश यादव, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

सामने आया अखिलेश यादव का दर्द, कहा- पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 14, 2018

Akhilesh yadav

इन लोगों से परेशान हैं अखिलेश यादव, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया से खासे परेशान हैं। राजधानी के पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने जहां बीजेपी पर तीखे शब्दबाण छोड़े, वहीं सोशलमीडिया पर गाली का मुद्दा भी उठाया। अखिलेश यादव ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार गालियां दी जा रही हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें काफी दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार गालियां मिल रही हैं। शिकायत के बावजूद इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया पर गाली देने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा भाजपा नेताओं के साथ हो रहा होता तो अब तक आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होता।

शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे भाजपाई
प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमले किये। अखिलेश यादव ने कहा कि यह समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे था, जिसे भाजपाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कर दिया है। बीजेपी वाले जनता को धोखा दे रहे हैं। इनके पास बताने को कोई काम नहीं है, वह केवल शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन कर रहे हैं।

सपा का काम बोलता है...
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पहले ही कहता था कि सपा का काम बोलता है, आज फिर कहता हूं कि समाजवादियों का आज भी काम बोल रहा है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास से सबसे ज्यादा सपाइयों को गर्व और खुशी है, लेकिन दुख इस बात का है कि इन्होंने आठ लेन वाले एक्सप्रेस-वे को छह लेन कर दिया। लाइटें हटवा दीं। शौचालय की व्यवस्था तक नहीं कर रहे हैं। इसलिये अब इसे कम कीमत में तैयार करवाने की बात कह रहे हैं।