सीएम अखिलेश यादव पहुंचे शिवपाल के घर, मिटाए गिले शिकवे !

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मंत्री शिवपाल यादव गिले शिक्वे भुलाने की कोशिश में हैं।

2 min read
Aug 18, 2016
Shivpal Akhilesh
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मंत्री शिवपाल यादव गिले शिक्वे भुलाने की कोशिश में हैं। सपा सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव की फटकार के बाद अखिलेश यादव ने भी मन मुटाव छोड़ दिया। और आज रक्षा बंधन के त्योहार में चाचा शिवपाल यादव के घर पहुंच गए। सूत्रों की माने तो दोनों चाचा-भतीजे ने साथ में वक्त गुजारा औऱ सभी गिले शिकवे मिटा दिए।

चाचा-भतीजे की लड़ाई ने अकसर सुर्खियां हासिल की है, लेकिन हाल ही में शिवपाल यादव ने भी भतीजे अखिलेश यादव की तारीफ कर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

अपने इस झगड़े पर विराम लगाते हुए शिवपाल ने ऐटा में कहा कि वे सीएम से नाराज नहीं हैं। इससे पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय के सवाल पर अखिलेश और शिवपाल के झगड़ाकी तस्वीर सामने आई थी, लेकिन शिवपाल यादव ने कहा है कि कौमी एकता दल के विलय पर आखिरी फैसला नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव करेंगे।

उन्होंने एटा में मुख्यमंत्री की तारीफ में अखिलेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो खाते खुलवाए उनमें मोदी सरकार ने तो कुछ नहीं दिया, जबकि अखिलेश सरकार ने 500 -500 रूपये समाजवादी पेंशन में प्रतिमाह डाले। मुफ़्त इलाज उपलब्ध कराया, लैपटॉप और कन्याविद्या धन वितरित किया। किसानों को सुविधाएं दीं।

मुलायम ने लगाई फटकार

हाल ही में पता चला कि शिवपाल यादव ने पार्टी और सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़े की धमकी भी दी। पार्टी में हालात बिगड़ते देख पार्टी सुप्रीमो आगे आए और शिवपाल को मनाने के साथ-साथ अखिलेश सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। सोमवार को मुलायम ने कहा कि पार्टी के जिम्मेदार लोग शिवपाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अगर उन्होंने पार्टी छोड़ दी तो संभालना मुश्किल हो जाएगा। मुलायम ने जब कहा कि शिवपाल यादव एक नहीं बल्कि दो-दो बार इस्तीफा देने आये थे, मैंने उन्हें रोका। नेता जी की ये बातें सुनकर सारे कार्यकर्ता हैरान थे।

पार्टी की अंदरूनी कलह के बारे में सभी को अंदेशा तो था, लेकिन ये पहली बार था कि किसी मंच से इस बात को खुलेआम सामने लाया गया था।
Published on:
18 Aug 2016 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर