25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल पहले अखिलेश ने इस होटल में किया था एक वादा.. जो नहीं निभा पाए, अब बसपा के साथ भी…

दो साल पहले अखिलेश ने इस होटल में किया था एक वादा.. जो नहीं निभा पाए, अब बसपा के साथ भी...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jan 11, 2019

jai mata di

दो साल पहले अखिलेश ने इस होटल में किया था एक वादा.. जो नहीं निभा पाए, अब बसपा के साथ भी...

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने 10 तारीख को लखनऊ आने के बाद पदाधिकारियों से बात कर 12 जनवरी को होटल ताज में सपा के साथ प्रेस कांन्फ्रेंस करने की बात की। सपा-बसपा की प्रेस कांन्फ्रेंस को लेकर राजनीति गलियारों में काफी चर्चा है। खबर है कि इस मौके पर वह सपा व अन्य दलों से लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा करेंगी। मायावती कल अखिलेश के साथउसी ताज होटल में प्रेस कांन्फ्रेंस करेंगे जहां पर दो साल पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रेस कांन्फ्रेंस की थी। इनकी प्रेस कान्फ्रेंस 29 जनवरी 2017 को हुई थी। इस प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश और मतदाताओं को लुभाने के लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव को रोड शो करने का भी एेलान किया था। राजनीतिक गलियारों चर्चा है कि ढेड साल पहले अखिलेश ने राहुल गांधी के साथ जो वादा किया था वह वे पूरा नहीं कर पाए।

वहीं उत्तर प्रदेश में एक महागठबंधन के प्रयास में लगे अखिलेश यादव के साथ अब तो कांग्रेस ने आने से इन्कार कर दिया है। सोशल मीडिया पर अब समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की दोस्ती की मजबूती को लेकर जोरदार चर्चा है। समाजवादी पार्टी व कांग्रेस की दोस्ती तो दो वर्ष भी नहीं चल सकी अब नए दोस्त के रूप में समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी है।


बताया जाता है कि मायावती और अखिलेश यादव से पांच दिन पहले गठबंधन को लेकर बात हुई थी। यह भी चर्चा है कि अखिलेश सरकार की नजदीकी आईएएस बी. चंद्रकला के खिलाफ सीबीआई जांच भी उसी क्रम का हिस्सा है। ताकि गठबंधन की बात सोच रहे ये दोनो दल दूरियां बढ़ा लें। इस बात की चर्चा है कि मायावती अपने जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में गठबंधन की घोषणा कर सकती हैं।