12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की राजनीति में नया भूचाल, अखिलेश फूल का गुलदस्ता लेकर पहुंचे मायावती के घर

दोनों के बीच आधे घंटे तक मुलाकात हुई। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav meets Mayawati

लखनऊ. यूपी की राजनीति में बड़ा भूचाल उस समय आ गया जब अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने उनके घर पहुंच गए। दोनों की इस मुलाकात को यूपी की राजनीति में बड़ा सियासी बदलाव के रुप में देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव और मायावती के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भी चर्चाएं हुईं। अगर सपा और बसपा दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी की राह आसान नहीं होगी। बुधवार को फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की भारी जीत के बाद शाम को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मायावती के घर पहुंचे और उन्होंने मायावती से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। दोनों के बीच आधे घंटे तक मुलाकात हुई। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

इसलिए साथ आना है मजबूरी
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने भारी जीत दर्ज की थी। यूपी के लोकसभा के 80 सीटों में भाजपा और उनके सहयोगी दलों को 73 सीटें मिलीं थी और वहीं सपा को केवल पांच, कांग्रेस को दो और बसपा को एक भी सीट नहीं मिली थी। उसके बाद से ये दोनों पाटियां इस बात को समझ गईं की अगर यूपी में भाजपा को मात देना है तो दोनों पार्टियों को साथ आना होगा और यही होता देखा जा रहा है और इसका ताजा उदाहरण है सपा के उम्मीदवारों का बसपा द्वारा समर्थन करना।

अखिलेश ने बढ़ाया था हाथ
यूपी में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले ही अखिलेश यादव ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि सपा बसपा के साथ चुनाव लडऩे में कोई परहेज नहीं करेगी। इसका मतलब साफ था कि अखिलेश यादव बसपा से गठबंधन करना चाहते हैं। तभी से अखिलेश यादव बार बार यह पहल करते रहे कि बसपा से गठबंधन कर अगर चुनाव लड़ा जाए तो भाजपा को मात दिया जा सकता है। अब जिस तरह से सपा का बसपा ने उप चुनाव में साथ दिया है उससे तो यही लगता है कि सपा और बसपा के बीच आने वाले समय में गठबंधन की संभावनाएं बन सकती हैं और दोनों लोकसभा २०१९ का चुनाव साथ मिल कर लड़ सकते हैं।

...और मायावती को भी आ गया समझ में
यूपी विधानसभा 2017 के चुनाव में बसपा की करारी हार के बाद मायावती को भी ह समझ में आ गया था कि अब भाजपा का अकेले दम पर मुकाबला कर पाना आसान नहीं है। शायद इसीलिए उन्होंने अखिलेश यादव के पहल पर अमल किया और उप चुनाव में सपा को समर्थन देने का ऐलान किया और इसका नतीजा आज सबके सामने है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग