
Akhilesh Modi
लखनऊ. पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए अमर्यादित बयान ने नया सियासी तूफान ला दिया है। कांग्रेस इसको लेकर पीएम मोदी व भाजपा पर जोरदार हमला बोल रहा है, तो वहीं विपक्ष के अन दल भी प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया ट्विटर पर लोगों ने पीएम मोदी के इस बयान पर हैरत जाहिर की है, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें जवाब दिया है और कहा है कि कोई सत्ता पर काबिज होने की खातिर कोई कितने निचले स्तर चक जा सकता है, पीएम मोदी का बयान यह दर्शाता है।
अखिलेश ने दिया बयान-
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अखिलेश यादव ने लिखा कि लोगों की भले ही राजनीतिक असहमति हो, लेकिन जो शहीद हुए हैं, वे हमारे सम्मान के पात्र हैं और उनके परिवार हमारी सहानुभूति के हकदार हैं। चुनाव हो या न हो, यह बुनियादी मानवता है। पीएम का बयान यह दर्शाता है कि लोग सत्ता पर काबिज होने की खातिर कितने निचले स्तर तक जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल-
राजीव गांधी पर बयान के बाद पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। #ShameOnPMModi नाम से कई ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्रोल किया है।
Published on:
05 May 2019 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
