30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश के भाषण के 7.30 मिनट, जब सबसे तीखे सवाल पूछे, कहा-‘नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी’

Akhilesh yadav on Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा में सत्र के तीसरे दिन अखिलेश यादव 1 घंटे से ज्यादा बोले। उसके साढ़े मिनट ऐसे थे जब उन्होंने सबसे ज्यादा करारा हमला बोला। हम बारी-बारी से उन्हें रख रहे हैं…

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Feb 23, 2023

Akhilesh Yadav

विधानसभा सत्र के दौरान बोलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा सत्र में तीसरे दिन नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के तीखे सवाल पूछे। उन्होंने कहा "जब मैंने नाले का बजट देखा तो दुख हुआ कि बताओ नेता सदन गोरखपुर में नाला नहीं बनवा पाए। एक स्टेडियम ही बनवा लेते। गोरखपुर में एक अंतरराष्ट्रीय मैच कराने लायक स्टेडियम बनवा लेते। सैफई में स्विमिंग पुल है। वहां हमारे बच्चे नहीं जाते हैं। दूर-दूर के शहरों के बच्चे जाते हैं। जो बच्चे उसमें स्विमिंग करना चाहते है, वो आपके घरों के बच्चे हैं। नेता सदन भी उसमें नहाने आ सकते हैं, हम विश्वास दिलाते हैं कि हम सपा वाले नहीं जाएंगे।"

नीचे हम अखिलेश के भाषण के सबसे अहम बातों को रख रहे हैं। ये बातें उन्होंने अपने करीब 1 घंटे के भाषण में सिर्फ साढ़े सात मिनट के दौरान कहीं हैं…

'किसानों का 14 दिन में भुगतान कहां हो रहा'
अखिलेश ने कहा "पुलिस के रिक्त पदों को भरने का संकल्प पत्र में जिक्र था, उसका क्या हुआ? गन्ना किसानों का 14 दिन में भुगतान कहां हो रहा है, जरा बताएं। अधिकारी किसानों को गोल-गोल घुमा रहे हैं। बुलडोजर उन अफसरों पर क्यों नहीं चढ़ा रहे हैं। 20 हजार करोड़ का किसान सिंचाई फंड कहां है? किस तरह से किसानों की आय दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि आवारा पशु सड़क पर नहीं होंगे। मुझे लगता है कि दिल्ली और लखनऊ का तालमेल नहीं बन रहा। जो दिल्ली से कहा जाएगा, वो लखनऊ वाले नहीं करेंगे।"

'अधिकारी आपको गुमराह कर रहे नेता सदन'
अखिलेश ने कहा "कौन सी सड़क गड्‌ढा मुक्त हुई है? नेता सदन कहते हैं कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई गई। एक बात बहुत बताई गई राज्यपाल के अभिभाषण में। ये कहा गया कि यूपी में सभी चीजों में नंबर वन है। एक रिपोर्ट दिखाते हुए उन्होंने कहा कि नेता सदन इस रिपोर्ट का पढ़े, क्योंकि अधिकारी आपको गुमराह कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में यूपी 16वें नंबर पर खड़े हैं। अखिलेश ने कहा, मैं पुलिस मुख्यालय गया तो 12 बजे तक पुलिस सो रही थी। यूपी के पास परमानेंट डीजीपी ही नहीं है। परमानेंट डीजीपी नहीं होगा तो लॉ एंड ऑर्डर कैसे सुधरेगा।"

वित्त मंत्री और अखिलेश में रिपोर्ट पर तनातनी
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पूछा "जिस पेपर के बारे में आप बता रहे हैं, उसकी एजेंसी का नाम तो बता दीजिए।" अखिलेश ने कहा "आपके अधिकारी पढ़े-लिखे हैं। उनसे पूछ लीजिए। आपको तो खुश होना चाहिए कि लोक गायिका ने गीत गाया, यूपी में का बा। मेरी किताब छपी, जिसमें कार्टून थे। मेरे खुद के.. लेकिन मैं कार्टून नहीं हूं।"

किसी और प्रदेश में जानवरों की वजह से जान नहीं जाती
अखिलेश ने कहा कि वित्त मंत्री अमेरिका गए थे। वहां क्या सांड़ दिखाई दिया आपको? मैं जा रहा था। सांड सड़क पर थे। मैंने वीडियो बनाई। सांड की वजह से कई महत्वपूर्ण लोगों के एक्सीडेंट हो गए। कई लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। मैं खुद देखा हूं। खुद मैं बचा हूं।

विधानसभा अध्यक्ष को इशारों में याद दिलाई जिम्मेदारी
धन्यवाद भाषण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा "नेता सदन ने कहा कि आपके नाम से पहले महान जुड़ा है। लेकिन स्पीकर कोई बनना नहीं चाहता। पहले जब किसी को स्पीकर बनाया जाता था तो वह छिप जाता था। लोकतंत्र बचाने में कई स्पीकर कुर्बान हुए। आपकी जिम्मेदारी बड़ी है। आपके संरक्षण के सभी को जरूरत है। इस पद पर कई महान विभूतियों ने निष्पक्षता और न्याय का पालन किया है।

बहुत कम लोग होते हैं जो लगातार एक क्षेत्र से जीतते हैं। आप 18वीं विधानसभा में भारी बहुमत से जीतकर आए हैं। आपके पास अनुभव भी है। लोकप्रिय नेता भी हैं। हम सवाल उठाएंगे तो आप अपनी ड्यूटी निभाएंगे। बिना आपके स्वस्‍थ लोकतंत्र नहीं चल सकता है। आप राइट साइड से आए हैं, लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट में रखना है।"

Story Loader