
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव होने में अब 1 साल से कम समय बचा हुआ है। इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, देश में विपक्ष लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार को हटाने के लिए एकजुट होकर चुनावी जंग जीतने की तैयारी में लगा है। इसी सिलसिले में पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में सभी विपक्षी दलों के नेता इकट्ठा हुए थे।
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देश में विपक्षी एकता की कवायद में जुटे हैं। इसी सिलसिले में अखिलेश यादव आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी KCR से मुलाकात करने हैदराबाद पहुंचे। बीआरएस नेताओं ने एयरपोर्ट पर सपा मुखिया का स्वागत किया।
विपक्षी एकता को एक साथ लाने में जुटे अखिलेश यादव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से मुलाकात को लेकर अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, "अभी तो यह सिर्फ मुलाकात है इसके बाद ही कुछ बता पाउंगा, लेकिन हम सभी का एक लक्ष्य है कि देश से भाजपा जाए… हम सभी लोग मिलकर भाजपा को हटाना चाहते हैं।"
अखिलेश यादव समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ममता बनर्जी साउथ के नेताओं के साथ मिलकर सबको एक मंच पर लाने की कोशिश में लगे हैं। इससे पहले भी अखिलेश यादव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत कई नेताओं से वन-टू-वन मीटिंग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस दिग्गज नेता का दावा- अखिलेश के कई विधायक मेरे सपंर्क में हैं, क्या एनसीपी जैसा होगा सपा का हाल?
Updated on:
03 Jul 2023 03:26 pm
Published on:
03 Jul 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
