लखनऊ

वह भाजपाई कौन, जो जेल में अतीक का भरवाता था पर्चा, अखिलेश ने कहा जांच होनी चाहिए

Akhilesh Yadav reaction on Atiq Ahmed sentenced: अतीक अहमद को सजा सुनाए जाने के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं।

less than 1 minute read
Mar 28, 2023

माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को उमेश पाल किडनैपिंग केस (Umesh Pal Kidnapping Case) में सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से रिएक्शन सामने आया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वह अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है।

सपा प्रमुख ने अखिलेश ने कहा, ''ये जांचना चाहिए कि अतीक के जेल में रहने के दौरान कौन-कौन से अधिकारी और BJP नेताओं ने पर्चा भरवाया। कोर्ट का फैसला सबको स्वीकार होगा।''

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। आदेश आने से एक दिन पूर्व ही सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख को सलाह देते हुए कहा था कि अतीक अहमद के केस में अखिलेश यादव पुलिस को धमकी दे रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा था "सपा बहादुर अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं है। उन्हें अतीक और अशरफ़ का बचाव या उनकी मदद करनी है तो कोर्ट में करें। बार-बार पुलिस को धमकी न दें।"

सजा के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आया बड़ा बयान
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्रकैद की सजा होने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ड्राइव चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही है और कोर्ट से गुहार लगाई जा रही है कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। लोगों का मानना है कि राज्य में भयमुक्त माहौल बनेगा।

Published on:
28 Mar 2023 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर