20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल हूई फोटो तो लोगों ने कहा कि अखिलेश ने युवाओं को दिया संदेश

साथ ही अखिलेश यादव का शुरूआत से ही ये प्रयास रहा है कि वो युवाओं के हित में बात करें आैर युवाओं के चाहेते बनें, जिसमें अखिलेश कुछ हद तक कामियाब भी हुए हैं...

2 min read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Jul 16, 2016

लखनऊ.
यूपी की राजनीति में युवाओं का खास योगदान रहा है। आज युवाओं को अपनी ओर अकर्षित करने के लिए हर एक पार्टी प्रयास कर रही है, जिसका अंदाजा हम सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर से लगा सकते हैं, जिसमें सपा पार्टी का सिंबल हवा में लंबी उड़ान और लंबी छलांगें लेते हुए दो युवाओं को उड़ते हुए दिखाया गया है। जो इस बात का संदेश दे रहा है कि 'अबकी बारी सरकार हमारी'। इस फोटो के वायरल होने के बाद से ये आकलन लगाए जाने लगे हैं कि समाजवादी पार्टी युवाओं को अपनी ओर अकर्षित करना चाहती है।साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को लेकर आगे बढ़ना चाहती है।



इस फोटो को एक राजनीतिक स्टंट के तौर पर भी देखा जा रहा है कि इस कदम से अखिलेश यादव जनता को ये सन्देश देने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश का युवा मन बना लिया और वो अगली सरकार अखिलेश के नेतृत्व में चाहता है। इसलिए वह अब किसी के बहकावे में आने वाला नहीं।


साथ ही अखिलेश यादव का शुरूआत से ही ये प्रयास रहा है कि वो युवाओं के हित में बात करें आैर युवाओं के चाहेते बनें जिसमें अखिलेश कुछ हद तक कामयाब भी हुए हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि युवाओं को आकर्षित करने में अखिलेश का कोर्इ प्रतिद्वंदी नहीं है। राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो युपी के युवाओं का एक बड़ा समूह मोदी को भी पसंद करता है। जिसके पीछे भी एक बड़ा कारण सोशल मीडिया पर मोदी की लोकप्रियता है। ऐसे में इस तरह की फोटो के वायरल होने के हम इस बात का आकलन कर सकते हैं कि अखिलेश ने भी युवाओं में जोश भरने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।


इस फोटो को अखिलेश के मैसेज के तौर पर भी देखा जा रहा है कि इस फोटो के मध्यम से अखिलेश ने अपने युवा साथियों से आह्वाहन किया है कि अब चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाए।