यूपी की राजनीति में युवाओं का खास योगदान रहा है। आज युवाओं को अपनी ओर अकर्षित करने के लिए हर एक पार्टी प्रयास कर रही है, जिसका अंदाजा हम सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर से लगा सकते हैं, जिसमें सपा पार्टी का सिंबल हवा में लंबी उड़ान और लंबी छलांगें लेते हुए दो युवाओं को उड़ते हुए दिखाया गया है। जो इस बात का संदेश दे रहा है कि 'अबकी बारी सरकार हमारी'। इस फोटो के वायरल होने के बाद से ये आकलन लगाए जाने लगे हैं कि समाजवादी पार्टी युवाओं को अपनी ओर अकर्षित करना चाहती है।साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को लेकर आगे बढ़ना चाहती है।