18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लेकर किया बड़ा ऐलान, बयान से मचा हड़कंप

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार को जुमले वाली ढोंगी सरकारी बताया है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Mar 01, 2019

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा बयान देते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार को जुमले वाली ढोंगी सरकारी बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि खेती, उद्योग, दुकानदारी, कारोबार सब बदहाल पड़े हैं। इस बार लोगों को जुमले वाली ढोंगी सरकार नहीं चाहिए।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "खेती, उद्योग, दुकानदारी, कारोबार सब बदहाल। घरेलू-विदेशी मांग, नौकरी, रोजगार सब बेहाल। अब नहीं चाहिए फिर से जुमलेवाली ढोंगी सरकार." इससे पहले गुरुवार को अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सीधा संवाद करने पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि निंदनीय है, हालात कितने भी खराब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकॉर्ड बनाने में लगी है. भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं। हालात कितने भी ख़राब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे। निंदनीय।