
akhilesh yadav
लखनऊ. दहशत और भय का माहौल पैदा करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर अब सियासत का रंग चढ़ता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर सवाल खड़ा करते हुए योगी सरकार पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट किया कि "आज यूपी में न तो क़ानून बचा है न व्यवस्था । हर तरफ़ दहशत का वातावरण है । अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो जेल तक में हत्याएं कर रहे हैं । ये सरकार की विफलता है । प्रदेश की जनता इस भय के माहौल में बहुत डरी-सहमी है । प्रदेश ने ऐसा कुशासन व अराजकता का दौर पहले कभी नहीं देखा"।
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने भी बयान देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में जेल में कोई इंसान सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैस सुरक्षित महसूस कर सकता हैं। कांग्रेस ने कहा कि सरकार छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपाती है। विपक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश आज अपराधियों के नियंत्रण में है।
बता दें कि मन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बागपत जिला जेल के जेलर, डिप्टी जेलर सहित चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जेल परिसर के अंदर होने वाली ऐसी घटना एक गंभीर बात है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी हो कि बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को सोमवार सुबह गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। उसे दस गोली मारी गईं। घटना के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Published on:
10 Jul 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
