26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखें, रोते हुए शिक्षकों पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

तस्वीरों में देखें, रोते हुए शिक्षकों पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Sep 03, 2018

Akhilesh yadav

समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्विट किया है।

Akhilesh yadav

लखनऊ. सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस के खूब लाठियां डंडे चले। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए ट्विट किया है। उन्होंने कहा है कि ‘68500 शिक्षक भर्ती’ में शेष 32640 सीटों को तुरंत भरे जाने व मूल्यांकन की अनियमितताओं के ख़िलाफ़ जब अभ्यर्थी माँग कर रहे हैं, तो भाजपा सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। प्रदेश के बेबस बेरोज़गार युवाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपाइयों की आदत बन गयी है। बता दें कि इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोट लगी। इस दौरान कई राहगीर भी पिट गए। सड़क जाम करने के बाद अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। लगातार नारेबाजी और पुलिस द्वारा जबरन उठाने के दौरान दर्जन भर से ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश हो गए। प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल भेजा। इनमें से कई अभ्यर्थी हालत सामान्य होते ही दोबारा निदेशालय पहुंच गए। करीब चार घंटे तक चले घमासान और लाठीचार्ज के बाद धरना समाप्त हुआ। कई पुरुष और महिला अभ्यर्थी फूट-फूटकर रोने लगे। उनका कहना था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल होने पर घर में खुशियां मनाई गईं। मोहल्ले व रिश्तेदारों में मिठाइयां बांटी गईं। अब उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी, यह बात कैसे मान लें। आखिर क्या मुंह लेकर वे घर जाएं। निदेशालय पर धरना दे रहे कई अभ्यर्थियों में से एक ने निदेशालय के पास पड़े केबल को नीम के पेड़ पर डालकर फांसी लगाने की कोशिश की। सीओ महानगर संतोष कुमार सिंह ने उसे देखा तो हिरासत में लेकर थाने ले जाने का निर्देश दिया।

Akhilesh yadav

उन्होंने कहा है कि ‘68500 शिक्षक भर्ती’ में शेष 32640 सीटों को तुरंत भरे जाने व मूल्यांकन की अनियमितताओं के ख़िलाफ़ जब अभ्यर्थी माँग कर रहे हैं, तो भाजपा सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। प्रदेश के बेबस बेरोज़गार युवाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपाइयों की आदत बन गयी है।

Akhilesh yadav

बता दें कि इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोट लगी। इस दौरान कई राहगीर भी पिट गए। सड़क जाम करने के बाद अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। लगातार नारेबाजी और पुलिस द्वारा जबरन उठाने के दौरान दर्जन भर से ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश हो गए। प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल भेजा। इनमें से कई अभ्यर्थी हालत सामान्य होते ही दोबारा निदेशालय पहुंच गए। करीब चार घंटे तक चले घमासान और लाठीचार्ज के बाद धरना समाप्त हुआ। कई पुरुष और महिला अभ्यर्थी फूट-फूटकर रोने लगे। उनका कहना था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल होने पर घर में खुशियां मनाई गईं। मोहल्ले व रिश्तेदारों में मिठाइयां बांटी गईं। अब उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी, यह बात कैसे मान लें। आखिर क्या मुंह लेकर वे घर जाएं।

Akhilesh yadav

निदेशालय पर धरना दे रहे कई अभ्यर्थियों में से एक ने निदेशालय के पास पड़े केबल को नीम के पेड़ पर डालकर फांसी लगाने की कोशिश की। सीओ महानगर संतोष कुमार सिंह ने उसे देखा तो हिरासत में लेकर थाने ले जाने का निर्देश दिया।