27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों की बस हमले को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

वैष्णो देवी मंदिर के लिए जा रही बस पर आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमला किया। इस हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Swati Tiwari

Jun 10, 2024

akhilesh yadav, samajwadi party, Lucknow News in Hindi

जम्मू-कश्मीर रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की, इस आतंकी हमले में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। जिस वक्त आतंकियों ने गोलीबारी की उसी दौरान बस खाई में जा गिरी। बस में बैठे तीर्थयात्री चीखते-चिल्लाते रहे पर आतंकियों ने उन पर बेरहमी से गोली चलाई। इस घटना को लेकर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में अखिलेश यादव ने लिखा, ' देश में राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील दिन, सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर दुखद भी है और घोर निंदनीय भी। मृतकों में अधिकांश उप्र के हैं और बस के खाई में गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हैं। मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने और घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार देने के लिए सरकार जागे और सभी हताहतों को यथोचित मुआवजा दे।'