International Yoga Day: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में योग किया।
International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस खास मौके पर अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से एक तस्वीर साझा करते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं, योग तन, मन और आत्मा के एकात्म का वो योग है, जो स्वयं को स्वयं से जोड़ता है और व्यक्तित्व का विकास करके अन्य से भी जुड़ने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग को विश्व कल्याण के लिए उपहार बताया
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में योग किया। बता दें कि मुख्यमंत्री गोरखपुर में चार दिवसीय दौरे पर हैं। और इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजय स्मृति भवन में योग किया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से योग की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि योग भारतीय मनीषा की विश्व मानवता के कल्याण के लिए दियाअ गया एक उपहार है। योगासन न केवल हमें स्थिरता प्रदान करते हैं, बल्कि हमें शारीरिक सुदृढ़ता भी प्रदान करते हैं।